ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली ने नहीं पहनी भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में टी-शर्ट, एडिटेड है फोटो

फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ की खींची विराट कोहली की ओरिजिनल फोटो में वो प्लेन टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में विराट कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के लोगो वाली टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं.

क्या है दावा?: यूजर्स इस फोटो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि विराट कोहली ने भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया है.

फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ की खींची विराट कोहली की ओरिजिनल फोटो में वो प्लेन टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल फोटो एडिटेड है. ओरिजिनल फोटो ब्लैक एंड वाइट है. जिसमें कोहली प्लेन टी-शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं. ये फोटो 6 साल पुरानी है जिसे एडिट कर इसमें 'भारत जोड़ो यात्रा' लिख दिया गया है.

हमने सच का पता कैसे लगाया? : हमने जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर विराट कोहली की ब्लैक एंड वाइट फोटोज की तलाश की.

  • सर्च करने पर हमें PinkVilla का सितंबर 2016 का एक आर्टिकल मिला. आर्टिकल में कोहली के हेडशॉट के बारे में बताया था.

  • आर्टिकल के मुताबिक, कोहली की ये फोटो फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ ने ली थी और अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

  • यहां से क्लू लेकर, हमने रोहन श्रेष्ठ के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फोटो को सर्च किया. हमें 23 सितंबर 2016 को पोस्ट की गई एक फोटो मिली, जो हूबहू दावे में इस्तेमाल की गई फोटो जैसी ही थी. इस पोस्ट में कोहली को टैग भी किया गया था.

0

हालांकि, इस फोटो में विराट ने प्लेन टी-शर्ट पहनी हुई है, जिसमें न तो कोई लोगो बना है और न ही कुछ लिखा हुआ है.

फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ की खींची विराट कोहली की ओरिजिनल फोटो में वो प्लेन टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं.

फोटो को एडिट कर उसमें भारत जोड़ो यात्रा लिख दिया गया है.

(सोर्स: फेसबुक/इंस्टाग्राम/Altered by The Quint)

  • हमने विराट कोहली के सोशल मीडिया अकाउंट चेक किए, ताकि ये पता कर सकें कि क्या उन्होंने कभी भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में कुछ लिखा या पोस्ट किया है. लेकिन हमें ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला.

  • हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली, जिसमें इस बात का जिक्र हो कि विराट ने भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया है.

निष्कर्ष: विराट कोहली की 6 साल पुरानी फोटो को एडिट कर उसमें भारत जोड़ो यात्रा लिखकर ये दावा किया जा रहा है कि विराट ने इस यात्रा का समर्थन किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×