ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या RBI ₹2000 के नोट वापस लेगा, ₹1000 का नोट आएगा? खबर फर्जी है

मैसेज में दावा किया गया है कि 10 अक्टूबर से पहले सभी नोट बदलने होंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दावा

पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी शेयर किया जा रहा है. इसके मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 2000 रुपये के सभी नोट वापस ले रहा है. इतना ही नहीं, 10 दिन में सिर्फ 50 हजार रुपये तक के नोट बदले जा सकते हैं.

वायरल मैसेज कुछ यूं है, “रिजर्व बैंक 2000/- रुपये के सारे नोट वापस ले रहा है. आप 10 दिन में सिर्फ 50,000/- रुपये तक बदल सकते हैं. इसलिए, तुंरत अपने 2000 रुपये के नोट बदलना शुरू कर दें.10 अक्टूबर 2019 के बाद आप 2000 रुपये के नोट नहीं बदल पाएंगे.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैसेज में दावा किया गया है कि 10 अक्टूबर से पहले सभी नोट बदलने होंगे
कई फेसबुक अकाउंट में ये वायरल मैसेज पोस्ट किया गया
(फोटोः Facebook)
मैसेज में दावा किया गया है कि 10 अक्टूबर से पहले सभी नोट बदलने होंगे
ट्विटर पर भी ये मैसेज काफी वायरल हुआ
(फोटोः Twitter)

तो सच क्या है?

द क्विंट ये स्पष्ट करता है कि ये सिर्फ एक फर्जी मैसेज है और आरबीआई की नोट बदलने की योजना नहीं है.

इस मैसेज की सच्चाई जानने के लिए द क्विंट ने आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट का रुख किया, लेकिन वहां ऐसी किसी घोषणा से जुड़ा कोई भी नोटिफिकेशन नहीं था.

इतना ही नहीं, क्विंट से बात करते हुए आरबीआई के एक अधिकारी ने भी इसे फर्जी बताया.

“हमारी तरफ से इस तरह का कोई नोटिफिकेशन नहीं है. आरबीआई से जुड़ी सभी सूचनाएं हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहती हैं. कृपया ऐसी अफवाहों पर यकीन न करें.”
योगेश दयाल, सीजीएम, सूचना विभाग (आरबीआई)
0

RBI से जुड़ी अफवाहें फैलती रहती हैं

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब आरबीआई से जुड़ी कोई झूठी या फर्जी जानकारी इस तरह से फैलाई गई हो.

द क्विंट ने पिछले कुछ दिनों में ही ऐसी दो और फर्जी अफवाहों का खुलासा किया था. पीएमसी बैंक विवाद के दौरान 26 सितंबर को भी एक मैसेज वायरल हो गया था, जिसमें दावा किया गया था कि आरबीआई 9 बैंकों को बंद कर रहा है. हालांकि मैसेज झूठा साबित हुआ.

5 सितंबर को भी द क्विंट के पास एक सवाल आया था, जिसमें पूछा गया था कि क्या आरबीआई ने 2 रुपये, 3 रुपये और 500 रुपये के नोट के साथ ही 100 रुपये, 125 रुपये और 1000 रुपये के नोट जारी किए हैं? ये भी गलत साबित हुआ था.

style type="text/css"> .support-iframe { width: 100%; height:360px} @media (max-width: 509px) { .support-iframe { width: 100%; height: 280px } }