ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: पश्चिम बंगाल का पुराना वीडियो गुजरात चुनाव में धांधली का बताकर शेयर

ये वीडियो फरवरी 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है यानी ये घटना गुजरात विधानसभा चुनाव से महीनों पहले की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरों के वोट डालने में दखलअंदाजी कर रहा है और ईवीएम मशीन पर दूसरे वोटर्स की जगह पर वोट डालते दिख रहा है.

क्या है दावा?: दावा किया जा रहा है कि गुजरात (Gujarat) में चुनाव के दौरान धांधली हुई है. दावे में इस धांधली के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

बता दें कि गुजरात में अंतिम चरण के मतदान 5 दिसंबर को हुए हैं.

ये वीडियो फरवरी 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है यानी ये घटना गुजरात विधानसभा चुनाव से महीनों पहले की है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का है. इसी साल फरवरी में वहां नगर निगम चुनाव हुए थे. ये वीडियो इसी दौरान का है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: फरवरी की एक न्यूज रिपोर्ट में इसी वीडियो का इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्ट में वीडियो की लोकेशन पश्चिम बंगाल बताई गई थी.

  • हमने पाया कि ये वीडियो फरवरी 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है यानी ये घटना गुजरात विधानसभा चुनाव से महीनों पहले की है.

  • वीडियो में लोगों को बांग्ला में बात करते हुए सुना जा सकता है.

  • हमें TV9 Bangla Live पर 27 फरवरी 2022 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन इस्तेमाल किया गया था.

  • वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ये वीडियो पश्चिम बंगाल में दक्षिण दमदम नगर पालिका के लेकव्यू स्कूल के वोटिंग वार्ड 33 का है. डिस्क्रिप्शन में ये भी बताया गया था कि वहां एक ''एजेंट'' वोटर्स को रोककर खुद ईवीएम बटन दबा रहा था.

ये वीडियो पहले भी किया जा चुका है शेयर: इस वीडियो को पहले भी बीजेपी और कांग्रेस की ओर से शेयर किया जा चुका है. तब दोनों ने इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर आरोप लगाया था.

(नोट: दाईं ओर स्वाइप कर अगला स्क्रीनशॉट देखें)

  • बीजपी ने इस घटना के लिए TMC पर आरोप लगाया था

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

निष्कर्ष: पश्चिम बंगाल का पुराना वीडियो गुजरात चुनाव से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×