गुजरात चुनाव 2022 (Gujarat Election 2022) के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें कई महिलाएं 'हाय हाय मोदी' गाती दिख रही हैं.
क्या है दावा? : वीडियो को गुजरात में अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है.
सच क्या है? : वायरल वीडियो अभी का नहीं, बल्कि 5 साल पुराना है. ये वीडियो 2017 से इंटरनेट पर मौजूद है.
हमने सच का पता कैसे लगाया? : हमने वायरल वीडियो में सुनाई दे रहे गाने से संकेत लेकर गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें कई वीडियो मिले.
हमें 'आईना सच का' नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला, जिसमें यही वीडियो 7 दिसंबर 2017 को अपलोड किया गया था.
इसके अलावा, हमें एक दावे में किया गया एक रिप्लाई भी मिला, जिसमें Dr Safin नाम के एक वेरिफाइड ट्विटर यूजर का 5 साल पहले 4 अक्टूबर 2017 को किया गया एक ट्वीट इस्तेमाल किया गया था.
इस ट्वीट में यही वीडियो इस्तेमाल किया गया था.
क्विंट स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की लोकेशन का पता नहीं कर पाया कि आखिर ये वीडियो कहां का है. हमने वीडियो से जुड़ी जानकारी के लिए स्टोरी में बताए गए यूट्यूब चैनल से संपर्क किया है. प्रतिक्रिया आते ही स्टोरी अपडेट की जाएगी.
निष्कर्ष: साल 2017 से इंटरनेट पर मौजूद वीडियो को गुजरात चुनाव 2022 से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)