ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण

बिहार में महिलाओं के लिए अच्छी खबर, सरकारी नौकरियों में मिलेगा 35 फीसदी का आरक्षण.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिये. नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक में बिहार सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले पर मुहर लगा दी है.

कैबिनेट बैठक में सरकार महिलाओं पर मेहरबान दिखी. नीतीश सरकार ने चुनावी वादे को पूरा करते हुए बिहार सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने के अपने वादे को पूरा किया.

यह आरक्षण नियम लागू हो जाने के बाद महिलाएं बिहार सरकार की सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ पा सकती हैं. नीतीश कुमार कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

सरकार ने आरक्षित और गैर आरक्षित वर्ग में भी महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने का फैसला लिया है. बिहार पुलिस में महिलाओं को अब तक 35 प्रतिशत आरक्षण मिला रहा था.

आपको बता दें कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले वर्ष बिहार दिवस के मौके पर आरक्षण देने की घोषणा की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×