ADVERTISEMENTREMOVE AD

छोटी आंखों के फायदे-जनसंख्या नियंत्रण का तरीका,ऐसे बयान देने वाले ये मंत्री कौन?

Nagaland Minister Temjen Imna Along ने ट्वीट किया- "आइए आज एकल आंदोलन (Singles Movement) में शामिल हों."

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नागालैंड (Nagaland) के मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) सोशल मीडिया पर इस समय खूब ट्रेंड कर रहे हैं, दरअसल विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) के अवसर पर उन्होंने बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए "समाधान" सुझाया है, उन्होंने कहा "मेरी तरह सिंगल यानि अविवाहित रहें".

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागालैंड के इस मंत्री ने ट्वीट किया है कि, "विश्व जनसंख्या दिवस पर आइए हम जनसंख्या वृद्धि के मुद्दों के प्रति समझदार रहे और बच्चे पैदा करने के बारे में सूचित विकल्पों को मन में बैठा लें" या मेरी तरह सिंगल रहे और एक साथ हम एक स्थायी भविष्य की दिशा में योगदान कर सकते हैं."

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "आइए आज एकल आंदोलन (Singles Movement) में शामिल हों."

इससे पहेल भी तेमजेन इमना अलॉन्ग का छोटी आंख होने के फायदा वाला बयान भी वायरल हुआ था. उन्होंने कहा था कि "लोग कहते हैं कि पूर्वोत्तर के लोगों की आंख छोटी होती है, पर छोटी आंख होने के फायदे भी हैं…

उन्होंने मजाक में कहा था कि "छोटी आंखें होने के फायदे हैं, मेरी आंखों में कम गंदगी जाती है. इसके अलावा, जब मैं मंच पर होता हूं और एक लंबा कार्यक्रम चल रहा होता है तो मैं आसानी से सो सकता हूं."तेमजेन इम्ना अलॉन्ग लोंगकुमेर एक भारतीय राजनेता और 15 जनवरी 2020 से भारतीय जनता पार्टी नागालैंड के राज्य अध्यक्ष हैं। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2018 में नागालैंड विधान सभा चुनाव में लोंगटाकी निर्वाचन क्षेत्र से चुना गया है। वह 2018 से चौथे नेफ्यू रियो मंत्रालय में उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं।[

0

कौन हैं तेमजेन इमना अलॉन्ग?

नागालैंड के इस बीजेपी नेता का पूरा नाम तेमजेन इमना अलॉन्ग लोंगकुमेर हैं. 15 जनवरी 2020 से भारतीय जनता पार्टी नागालैंड के राज्य अध्यक्ष हैं और राज्य में ये उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री भी हैं.

तेमजेन को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2018 में नागालैंड विधान सभा चुनाव में लोंगटाकी निर्वाचन क्षेत्र से चुना गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें