सीरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अमेरिकी फोर्स ने कथित तौर पर आईएसआईएस के आतंकी समझकर आम लोगों पर बम गिरा दिए. हमले में 60 लोगों की मौत हो गई. इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.
ब्रिटेन में स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्युमन राइट्स के मुताबिक, हमला आतंकवादियों के धोखे में हुआ है.
- उत्तरी सीरिया में मांबिज के पास इस्लामिक स्टेट द्वारा कब्जा किए गए गांव तोखर पर अमेरिकी वायुसेना ने हमला किया.
- जब अमेरिकी हमला हुआ, तब युद्धग्रस्त गांव से 8 परिवार जान बचाकर सुरक्षित क्षेत्र में भागने की कोशिश कर रहे थे.
- हमले के बाद की तस्वीरों से पता चला है कि मृत लोगों में 3 साल के बच्चे तक शामिल हैं. हमले में कुल मिलाकर 60 लोग मारे गए.
- उत्तरी सीरिया में तुर्की सीमा, अमेरिका समर्थित सीरिया डेमोक्रेटिक फोर्स और आईएसआईएस में जबरदस्त लड़ाई चल रही है.
- सीरिया डेमोक्रेटिक फोर्स तेजी से आईएस के स्थानीय गढ़ मांबिज की ओर बढ़ रहे हैं. अमेरिकी हवाई सेना इन्हें हवाई हमलों के जरिए कवर करती है. हवाई कवर मिलने से सीरिया डेमोक्रेटिक फोर्स आसानी से आगे बढ़ती रहती है.
- सीरिया में अमेरिकी सेना द्वारा किए गए नरसंहारों में यह सबसे बड़ा है. अमेरिकी सेना पर पहले भी ऐसे आरोप लगते रहे हैं.
घटना के विरोध में ट्विटर पर #prayforsyria नाम से हेशटैग चलाकर लोगों ने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)