ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस: पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस में फायरिंग, 8 की मौत, 6 घायल

रूस की एक युनिवर्सिटी परिसर में गोलीबारी, हिरासत में लिया गया आरोपी विश्वविद्यालय का छात्र

छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस (Russia) के पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी की एक इमारत में गोलीबारी की खबर है. रूसी जांच एजेंसी ने टीएएसएस न्यूज एजेंसी को बताया कि इसमें आठ लोगों की मौत हो गई है, कई अन्य घायल हो गए हैं.

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक गोली मारने वाले संदिग्ध की पहचान विश्वविद्यालय के छात्र के रूप में हुई है, जो हिरासत में लिए जाने के दौरान घायल हो गया.

इससे पहले सोमवार को संस्था की सोशल मीडिया ने कैंपस में मौजूद सभी लोगों को एक कमरे के अंदर जाने या खुद को बैरिकेडिंग करने की चेतावनी दी थी.

घटनास्थल से सामने आए वीडियो में लोगों को खिड़कियों से भागते हुए देखा गया है और एक सशस्त्र व्यक्ति को काले कपड़े और हेलमेट पहने हुए परिसर में अपना रास्ता बनाते हुए देखा गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट के मुताबिक दो या दो से अधिक लोगों की हत्या के आरोप में संदिग्ध के खिलाफ आपराधिक मामला शुरू किया गया है.

टीएएसएस न्यूज एजेंसी ने जांच समिति की आधिकारिक प्रतिनिधि स्वेतलाना पेट्रेंको के हवाले से कहा कि एक छात्र ने पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी की इमारतों में से एक के क्षेत्र में गोलियां चलाईं. मृतकों और घायलों की जानकारी जटाई जा रही है, संदिग्ध की पहचान हो चुकी है और उसे हिरासत में ले लिया गया है

पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी, उरल्स में राजधानी मॉस्को से लगभग 1,300 किमी पूर्व में स्थित है.

कानून प्रवर्तन एजेंसी के एक सूत्र ने टीएएसएस को बताया कि शूटिंग के दौरान कुछ छात्रों ने हमलावर से बचने के लिए खुद को विश्वविद्यालयों के सभागारों में बंद कर लिया, जबकि अन्य खिड़कियों से बाहर कूद गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×