ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में कोरोना ने मचाया कोहराम, एक दिन में 884 लोगों की मौत

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के चलते 884 लोगों की मौत हो गई. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनियाभर में कोरोनावायरस (COVID-19) का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के चलते 884 लोगों की मौत हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बुधवार शाम इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एक दिन में हुई मौतों का यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4,055 हो गई है, जबकि अबतक 188,578 लोग संक्रमित पाए गए हैं. 

कोरोना के कारण हुई मौतों की संख्या, अमेरिका पर हुए आतंकवादी हमले में हुई 2,977 मौतों से अधिक हो गई है.

0

न्यूयॉर्क पोस्ट ने न्यूयॉर्क फ्यूनरल डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अधिकारी माइक लानोटेस के हवाले से कहा है कि कुछ कब्रिस्तानों में शवों को दफनाने की प्रक्रिया को संभालना मुश्किल हो रहा है. दफनाने के लिए शवों की इंतजार सूची बन रही है.

भारत समेत दुनिया के लगभग 200 से ज्यादा देशों में इस वायरस का कहर बरपा है. अब तक 45 हजार से ज्यादा लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है, जबकि 90,5279 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में शुरू, इटली में कहर

चीन के वुहान शहर में सबसे पहले इस वायरस का संक्रमण शुरू हुआ था. वहां से जनवरी और फरवरी में ये यूरोप समेत दुनिया के बाकी देशों में भी फैलने लगा. इस वायरस ने मार्च के महीने में अपना सबसे खतरनाक रूप दिखाया और ज्यादातर देशों में इसका फैलाव हुआ.

चीन में इस वायरस ने 3,000 से ज्यादा जानें लीं, लेकिन इसने सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई इटली को, जहां 10,000 से ज्यादा लोग इसके कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में कोरोना के 21 नए मामले, राज्य में संख्या 132 हुई

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें