ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत नहीं आना चाहते कई अफगान हिंदू-सिख, छोड़ रहे हैं रेस्क्यू फ्लाइट

करीब 70-80 अफगान सिख और हिंदू भारत नहीं आना चाहते हैं

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का कब्जा होने के बाद से ही कई देश अपने नागरिकों और अफगान लोगों को काबुल से निकालने की कोशिशें कर रहे हैं. भारत भी उनमें से एक है. विदेश मंत्रालय अपने नागरिकों और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों को वापस लाने के लिए फ्लाइट्स कोऑर्डिनेट कर रहा है. स्थिति खराब है लेकिन ऐसे में भी अफगान सिख और हिंदू जल्दी निकलने की बजाय भविष्य सुरक्षित करने पर फोकस कर रहे हैं. नतीजा ये हो रहा है कि वो भारत की फ्लाइट न लेकर अमेरिका या कनाडा जाने के इंतजार में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंढोक ने 24 अगस्त को बताया कि एक गुरूद्वारे में मौजूद करीब 70-80 अफगान सिख और हिंदू भारत नहीं बल्कि कनाडा या अमेरिका जाना चाहते हैं. चंढोक ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "ये अफगान नागरिक न सिर्फ निकासी प्रक्रिया में रुकावट डाल रहे बल्कि दूसरे लोगों की निकासी में भी देरी कर रहे हैं."

वहीं, द हिंदू अखबार को सन फाउंडेशन के चेयरमैन विक्रमजीत सिंह साहनी ने बताया कि कम से कम 20 सिख काबुल में रह गए हैं और एक समूह स्थानीय गुरूद्वारे से कनाडा के रिफ्यूजी सेंटर में चला गया है. ये फाउंडेशन काबुल से लोगों की निकासी में सहयोग कर रहा है.

जान आफत में फिर भी काबुल में रुक रहे लोग

चंढोक का कहना है कि अफगान सिखों और हिंदुओं के लिए सबसे उच्च-स्तर से सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन फिर भी इन लोगों ने अमेरिका या कनाडा जाने के लिए भारत की फ्लाइट नहीं ली हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, गुरूद्वारा करते परवान में अफगान सिख और हिंदुओं के शरण लेने के बाद उनके एक नेता तलविंदर सिंह ने वीडियो जारी कर मांग की थी कि उन्हें 'सिर्फ कनाडा या अमेरिका भेजा जाए.'

वहीं, विक्रमजीत सिंह साहनी का कहना है कि सिखों के एक समूह को लगता है कि कनाडा में रिफ्यूजी स्टेटस उन्हें बेहतर भविष्य दिला सकता है. साहनी ने कहा कि पूरी कोशिश के बाद भी भारत जरूरत के मुताबिक फ्लाइट्स नहीं चला पाया है और उसे फ्लाइट्स बढ़ाने की जरूरत है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है वजह?

कनाडा में किसी युद्धग्रस्त देश से आने वाले शरणार्थियों के लिए उदार नीति हैं. कनाडा शरणार्थियों को अच्छी सामाजिक कल्याण सुविधाएं देता है और साथ ही जिंदगी का स्तर भी अच्छा है, जो उसे एक आकर्षक डेस्टिनेशन बनाता है.

अमेरिका भी अपनी उदार और समग्र नीतियों की वजह से शरणार्थियों की पसंदीदा जगहों में से एक है. डेमोक्रेट सरकार होने की वजह से इमिग्रेशन पॉलिसी भी पहले जैसी सख्त नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत ने भी काबुल से अपने नागरिकों और कई अफगान लोगों को निकालने की मुहिम छेड़ रखी है. हालांकि, एक अफगान महिला सांसद का दावा है कि उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से ही लौटा दिया गया था. साथ ही भारत में दक्षिणपंथी झुकाव रखने वाले लोगों ने मुस्लिम समुदाय के शरणार्थियों के प्रति सोशल मीडिया कैंपेन चला रखा है.

भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत अपने पांच पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को तेजी से नागरिकता देने का प्रावधान किया है. लेकिन उसके बाद भी अफगान सिख और हिंदू भारत की जगह कनाडा या अमेरिका में शरणार्थी स्टेटस पाना चाहते हैं. ऐसा क्यों हो रहा है शायद भारत सरकार को इस पर मंथन करना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×