ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन की संसद में ब्रेग्जिट खारिज,आज नो कॉन्फिडेंस पर वोटिंग

बुधवार को टेरीजा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन की संसद में मंगलवार को प्रधानमंत्री टेरीजा मे का ब्रेग्जिट का प्रस्ताव मतों के भारी अंतर से गिर गया. संसद के निचले सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) में इस प्रस्ताव के पक्ष में 202 वोट पड़े, जबकि इसके खिलाफ 432 वोट पड़े. ऐसे में अब ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने की राह आसान नहीं दिख रही. ब्रेग्जिट का प्रस्ताव गिरने के बाद बुधवार को टेरीजा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया जाएगा.

प्रस्ताव गिरने के कुछ समय बाद ही विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बीन ने घोषणा की कि उनकी पार्टी बुधवार को टेरीजा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रेग्जिट के लिए 29 मार्च की तारीख है निर्धारित

साल 1973 में यूरोपीय यूनियन में शामिल हुए ब्रिटेन के इस यूनियन से निकलने के लिए 29 मार्च की तारीख तय की गई है. ब्रिटेन अभी भी ब्रेग्जिट के मुद्दे पर बंटा हुआ दिखाई दे रहा है.

ब्रेग्जिट का विरोध करने वालों का बड़ा डर यह है कि इसके बाद यूरोपीय यूनियन के देशों के ब्रिटेन के व्यापारिक रिश्ते खराब न हो जाएं. ऐसे में प्रधानमंत्री टेरीजा की कंजर्वेटिव पार्टी के ही 100 से ज्यादा सांसदों ने ही ब्रेग्जिट डील के खिलाफ वोट किया है.

0

प्रस्ताव गिरने के बाद ये बोलीं पीएम टेरीजा

हाउस ऑफ कॉमन्स में अपना प्रस्ताव गिरने के बाद टरीजा ने कहा, ''सदन ने कहा है और सरकार सुनेगी. यह साफ है कि सदन इस डील का समर्थन नहीं करता है लेकिन आज के मतदान ने हमें उस बारे में कुछ नहीं बताया कि यह किसका समर्थन करता है. मैं सदन में सभी पक्षों के सदस्यों से अपील करती हूं कि वे ब्रिटिश लोगों की सुनें, जो इस मुद्दे का समाधान चाहते हैं.’’

इसके साथ ही उन्होंने सांसदों से इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सरकार के साथ काम करने का अनुरोध किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×