ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत से नहीं आ रहा सामान, लोग पूछ रहे-क्या हम घास खाएं इमरान? 

जानिए क्यों पाकिस्तानी लोग अपनी सरकार के फैसले के साथ नहीं दिख रहे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान ने हाल ही में भारत के साथ व्यापार पर रोक लगा दी. उसने यह कदम जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को बेअसर बनाने के भारत सरकार के फैसले के बाद उठाया. हालांकि पाकिस्तान के इस कदम से वहां के लोग ही परेशान हैं.

इन लोगों का कहना है कि भारत के साथ व्यापार पर रोक से उनके लिए इस बार की ईद भी मुश्किल होने जा रही है. दरअसल इन लोगों का मानना है कि भारत से खाने के सामानों का आयात बंद होने के बाद पाकिस्तानी लोगों पर महंगाई की मार पड़ेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इफ्तिखार नाम का एक प्याज विक्रेता पाकिस्तान सरकार के फैसले से काफी परेशान दिखा.

‘’हम सब्जियों और प्याज के लिए भारत पर निर्भर थे, जो ईद पर खाना बनाने के लिए काफी जरूरी हैं. निश्चित तौर पर प्याज और बाकी सब (सब्जियों) की कीमतें और बढ़ेंगी. इमरान क्या चाहते हैं, हम क्या खाएं? घास?’’
इफ्तिखार, प्याज विक्रेता

इस मामले पर नजमा नाम की एक पाकिस्तानी महिला ने कहा, ''पहले से ही हमारी रसोई पर बढ़ती महंगाई की मार पड़ रही थी. कमाई में कोई बढ़ोतरी नहीं है, लेकिन दूध, सब्जियां और मीट, सब कुछ महंगा हो गया है. अब (भारत के साथ) व्यापार पर रोक से रसोई के चीजों की कीमतें और बढ़ेंगी. मुझे नहीं पता कि हम इससे कैसे निपटेंगे.''

‘’यह वाकई फीकी ईद होने जा रही है. ईद के बाद शादी के सीजन पर भी भारत से व्यापार पर रोक का बुरा असर पड़ेगा. मुझे समझ नहीं आता कि (हमारी) सरकार ने भारत के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ते हुए क्या सोचा था’’ 
अशफाक, बैंकर

बता दें कि पाकिस्तान प्याज, टमाटर और केमिकल्स सहित रोजमर्रा की जिंदगी में जरूरी कई चीजों के आयात के लिए भारत पर निर्भर रहा है. इसलिए पाकिस्तानी लोग भारत के साथ व्यापार पर रोक के अपनी सरकार के फैसले के साथ नहीं दिख रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×