अमेरिका में कैलिफोर्निया (California) के सैक्रामेंटो शहर में रविवार, 3 अप्रैल सुबह गोलीबारी हुई, जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. सैक्रामेंटो पुलिस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा गया कि अधिकारियों को कम से कम 15 ऐसे लोगों को मिले हैं, जिन्हें गोली लगी है. इन लोगों में से कुल 6 नागरिकों की मौत हुई है, अन्य घायल हैं.
घटना होने के कुछ वक्त पहले सैक्रामेंटो पुलिस ट्वीट के जरिए एडवाजरी जारी करते हुए इस इलाके के लिए अलर्ट जारी किया था. पुलिस ने नागिरकों से गुजारिश की थी कि कृपया इस इलाके में आने से बचें.
बता दें कि सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में लोगों को सड़क पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा बैकग्राउंड में तेज गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है.
यह तब होता है जब अमेरिका में गन वॉयलेंस उच्च स्तर पर बना हुआ है. रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) द्वारा हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 2020 के दौरान बंदूक हिंसा की वजह से अमेरिका में सबसे अधिक मौतें हुईं.
सीडीसी के मुताबिक 2020 में अमेरिका में बंदूक से 45,222 लोग मारे गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)