अमेरिका (America) में बुधवार, 11 जनवरी को NOTAM सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से 11 हजार फ्लाइट्स प्रभावित हुई थी. अब इस मामल में फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने किसी भी तरह के साइबर अटैक (Cyber Attack) से इनकार किया है. FAA ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारी ने "अनजाने में फाइलें डिलीट कर दी" जिसकी वजह से हवाई सेवाएं प्रभावित हुई.
FAA का साइबर अटैक से इनकार
FAA ने कहा कि ये दिक्कत तब आई जब कर्मचारी "लाइव प्राथमिक डेटाबेस और बैकअप डेटाबेस के बीच सिंक्रनाइजेशन को सही करने के लिए" काम कर रहे थे.
FAA ने कहा कि इस मामले में उसे "अब तक साइबर हमले या दुर्भावनापूर्ण मंशा का कोई सबूत नहीं मिला है."
पिछले हफ्ते, एजेंसी ने कहा था कि नोटिस टू एयर मिशन (NOTAM) मैसेजिंग सिस्टम में गड़बड़ी प्रक्रियात्मक गलती के कारण हुआ था. NOTAM प्रणाली पायलटों, उड़ान कर्मचारियों और यूएस हवाई क्षेत्र के अन्य उपयोगकर्ताओं को महत्वपूर्ण सुरक्षा नोटिस प्रदान करती है.
क्या है NOTAM?
नोटम एक ऐसा नोटिस है जिसमें फ्लाइट से जुड़े कर्मचारियों के लिए आवश्यक जानकारी होती है. नोटम में कई तरह की जानकारियां होती हैं.
नोटम हर यूजर को प्रभावित करने वाले NAS की रियल-टाइम और असामान्य स्थिति का संकेत देता है.
नोटम NAS में किसी भी सुविधा, सेवा, प्रक्रिया या खतरे के बारे में जानकारी, उसकी स्थिति या उसमें आने वाले बदलाव से जुड़ी जानकारी देता है.
नोटम स्पेशल कैरेक्टर्स के साथ एक यूनिक भाषा में होता है. इससे कम्युनिकेशन और अधिक प्रभावशाली होता है.
FAA ने कहा कि उसने सिस्टम को ठीक करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. इसके साथ ही 'पायलट संदेश प्रणाली' को और मजबूत बनाने के लिए भी कदम उठाए गए हैं."
अमेरिकी सांसदों ने उठाए थे सवाल
इस मामले में पिछले हफ्ते 120 से अधिक अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने सवाल उठाए थे और FAA से कहा था कि इस तरह की तकनीकी समस्याएं 'पूरी तरह से अस्वीकार्य' है. इसके साथ ही सांसदों के समूह ने FAA से जवाब मांगा था कि वह भविष्य में इस तरह की घटनाओं से कैसे बचेगी? वहीं सीनेट कॉमर्स कमेटी के कर्मचारियों ने भी FAA से जवाब तलब किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)