ADVERTISEMENTREMOVE AD

इराक में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास 12 मिसाइलों से हमला, कोई हताहत नहीं

एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी के मुताबिक ये मिसाइलें पड़ोसी देश ईरान से दागी गई हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इराकी (Iraq) सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि रविवार को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास (US Consulate) के पास इराक के उत्तरी शहर इरबिल (Irbil) में 12 मिसाइलों से हमला किया गया है. एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी के मुताबिक शहर में ये मिसाइलें (Missile Attack) पड़ोसी देश ईरान से दागी गई हैं.

हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. एक दूसरे अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि किसी भी अमेरिकी सरकारी इमारत को इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है और इस बात का भी कोई संकेत नहीं है कि लक्ष्य वाणिज्य दूतावास ही था. ये दूतावास नया है और वर्तमान में खाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इराक ने कहा अमेरिकी वाणिज्य दूतावास था निशाना, अमेरिका ने किया इंकार

इस मिसाइल हमले के बारे में अमेरिका और इराक के अधिकारियों ने अलग-अलग बातें कही हैं.

बगदाद में एक इराकी अधिकारी ने सबसे पहले कहा कि कई मिसाइलों ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाया और यह हमले का लक्ष्य था. बाद में, कुर्दिस्तान के विदेशी मीडिया कार्यालय के प्रमुख, लॉक गफरी ने अमेरिकी रक्षा अधिकारी के हवाले से कहा कि ये अभी भी निश्चित नहीं है कि कितनी मिसाइलें दागी गईं और उनका लक्ष्य क्या था. नाम न छापने की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस से सुरक्षा अधिकारियों ने बात की.

इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि हमले से हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. यह हमला आधी रात के बाद हुआ और क्षेत्र में सामान का नुकसान हुआ है.
0

इराकी अधिकारियों में से एक ने कहा कि बैलिस्टिक मिसाइलें ईरान से दागी गईं. अमेरिकी अधिकारी मिसाइल के प्रकार की पुष्टि नहीं कर सके. दूसरे अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इस घटना की जांच इराक सरकार और कुर्द क्षेत्रीय सरकार कर रही है.

अधिकारी ने एक बयान में कहा कि अमेरिका ने "इराकी संप्रभुता और हिंसा के प्रदर्शन के खिलाफ अपमानजनक हमले" की निंदा की है. यह हमला सीरिया के दमिश्क के पास एक इजरायली हमले के कई दिनों बाद हुआ, जिसमें ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो सदस्य मारे गए थे. ईरान के विदेश मंत्रालय ने भी बुधवार को हुए हमले की कड़ी निंदा की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें