ADVERTISEMENTREMOVE AD

US ने जारी की धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने वाले देशों की सूची, चीन-PAK का नाम

Religious freedom violation: लगातार 21वें साल उत्तर कोरिया को धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघनकर्ता घोषित किया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका ने लगातार 21वें साल उत्तर कोरिया को धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघनकर्ता घोषित किया है।

राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकेन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, मैं बर्मा (म्यांमार), पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना, क्यूबा, इरीट्रिया, ईरान, निकारागुआ, डीपीआरके, पाकिस्तान, रूस, सऊदी अरब, ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत विशेष चिंता के देशों के रूप में पदनामों की घोषणा कर रहा हूं।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार डीपीआरके का मतलब डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया है, जो उत्तर कोरिया का आधिकारिक नाम है।

विदेश विभाग के अनुसार उत्तर कोरिया को 2001 से अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 1998 के तहत धार्मिक स्वतंत्रता के विशेष रूप से गंभीर उल्लंघनों में शामिल होने या सहन करने के लिए विशेष चिंता का देश (सीपीसी) के रूप में नामित किया गया है।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×