ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 67 हजार नए केस

अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका में कोराना का कहर जारी है. एक दिन में 67 हजार नए केस सामने आए हैं. जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. सीएसएसई की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे अधिक 3,495,536 मामलों के साथ अमेरिका टॉप पर है, वहीं इस वायरस से हुई मौतों की संख्या 137,358 तक पहुंच गई है. ओकलाहोमा के गवर्नर जॉन स्टिट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में कोविड-19 केसों की कुल संख्या बढ़कर 1.3 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इस खतरनाक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 583,000 से अधिक हो गई है.

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया कि, गुरुवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 13,070,097 थी, जबकि मरने वाले लोगों की संख्या 583,359 हो गई थी.

वहीं ब्राजील 1,966,748 संक्रमण के मामलों और 75,366 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है.

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, मामलों की भारत तीसरे (936,181) स्थान पर है, इसके बाद रूस (745,197), पेरू (337,751), चिली (317,657), मेक्सिको (317,635), दक्षिण अफ्रीका (311,049), ब्रिटेन (293,469), ईरान (264,561), स्पेन (257,494), पाकिस्तान (255,769), इटली (243,506), सऊदी अरब (240,474), तुर्की (215,940), फ्रांस (210,568), जर्मनी (200,890), बांग्लादेश (193,590), कोलंबिया (159,898), अर्जेंटीना (111,146), कनाडा (110,693) और कतर (104,983) हैं.

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (45,138), मेक्सिको (36,906), इटली (34,997), फ्रांस (30,123), स्पेन (28,413), भारत (24,309), ईरान (13,410), पेरू (12,417) और रूस (11,753) हैं.

ये भी पढ़ें- देश में 24 घंटे में कोरोना के 32,695 नए केस, सबसे बड़ा स्पाइक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×