ADVERTISEMENTREMOVE AD

US में ढाई घंटे एयर ट्रैफिक ठप रहा-4 हजार उड़ानें रद्द, NOTAM की वजह से ऐसा हुआ?

मामला इतना गंभीर था कि व्हाइट हाउस में इमरजेंसी मीटिंग हुई. राष्ट्रपति ने ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) फेल होने की वजह से एयर ट्रैफिक ठप हो गया. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कंप्यूटर सिस्टम में गड़बड़ी के कारण पूरे अमेरिका में सभी उड़ानें रोक दी गईं. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, 3578 फ्लाइट्स लेट हो चुकी हैं. जबकि 450 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं. अतिरिक्त 100 उड़ानें भी रद्द कर दी गईं. करीब ढाई घंटे बाद दोबारा धीरे-धीरे उड़ानों को शुरू करने की कोशिश की गई. ऐसे में समझते हैं कि NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) क्या है और एयर ट्रैफिक ठप क्यों हुआ?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) ने जानकारी दी कि सामान्य हवाई यातायात संचालन पूरे अमेरिका में धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहा है. हम प्रारंभिक समस्या के कारण की जांच कर रहे हैं.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक "US फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) सिस्टम पायलटों और अन्य फ्लाइट कर्मचारियों को खतरों या हवाई अड्डे की सेवाओं में किसी भी तरह के बदलाव के बारे में अलर्ट करता है. यह सिस्टम सही से काम नहीं कर पा रहा था. NOTAM में आई खराबी की वजह से सारी उड़ानों को रद्द करना पड़ा.

उड़ानों को संचालित करने में NOTAM का काम क्या होता है?

स्नैपशॉट
  • NOTAM का पूरा नाम नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम होता है.

  • नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम एक तरह की संचार व्यवस्था है.

  • इसकी मदद से फ्लाइट में मौजूद केबिन क्रू के लोगों के लिए अहम सूचनाएं भेजी जाती हैं.

  • यह बेहद गोपनीय सूचना तंत्र है, जिसमें सेंध लगाना बेहद मुश्किल माना जाता है.

  • NOTAM के तहत विमान के पायलट को मौसम, ज्वालामुखी विस्फोट, हवाई क्षेत्र में प्रतिबंध, किसी पैराशूट जंप, रॉकेट लॉन्च और सैन्य अभ्यास जैसी बेहद संवेदनशील और अहम जानकारियां भेजी जाती हैं, जिससे विमान को हवाई सफर के दौरान किसी अप्रिय घटना का सामना ना करना पड़े.

  • इस सिस्टम के जरिए सूचना तंत्र से विमान के पायलट को हवाई अड्डों की स्थिति जैसे बर्फबारी, लाइटों में गड़बड़ी या फिर हवाई पट्टी पर किसी पक्षी की मौजूदगी की जानकारी दी जाती है. 

  • NOTAM के जरिए ही दो विमानों की बीच की दूरी सुनिश्चित की जाती है.

FAA ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि “हम अभी भी NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम) को पूरी तरह से सही करने के लिए काम कर रहे हैं. कुछ फंक्शनंस अब सही से काम कर रहे हैं, जबकि कुछ बाकी हैं.”

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट अवेयर ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के भीतर या बाहर 700 से अधिक उड़ानें US ईस्टर्न टाइम के मुताबिक सुबह 6:30 तक देर हुईं. अमेरिकी वक्त के मुताबिक, सुबह करीब 5.31 बजे यह टेक्निकल फॉल्ट सामने आया.

FAA ने बताया कि "हम चीजों को वेरिफाई कर रहे हैं. अब सिस्टम को फिर से खोल रहे हैं. नेशनल फ्लाई जोन सिस्टम में ऑपरेशंस प्रभावित है. खामियों को तेजी से दूर किया जा रहा है. हम स्थिति से लगातार आपको अपडेट करते रहेंगे."

राष्ट्रपति जो बाइडन ने इमरजेंसी मीटिंग की

राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस मामले में इमरजेंसी मीटिंग के बाद मीडिया को ब्रीफिंग दी. बाइडन ने कहा कि...

"सभी एयरक्राफ्ट सेफ लैंडिंग कर सकते है. हां, ये बात जरूर है कि अभी हम उन्हें टेकऑफ की मंजूरी नहीं दे सकते. फिलहाल, ये कहना भी मुश्किल है इस बड़ी दिक्कत की वजह क्या है? उम्मीद करते हैं कि कुछ घंटे बाद हमें इस बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी. मैं खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहा हूं."

"यह साइबर अटैक का मामला नहीं"

अमेरिकी इतिहास में यह पहली बार इतनी बड़ी तकनीकी खराबी के बाद व्हाइट हाउस का भी बयान आया था. NBC न्यूज के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूरे मामले में FAA से रिपोर्ट मांगी है.

प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पियरे ने कहा कि...

"ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी कुछ देर पहले प्रेसिडेंट जो बाइडन से मिले. उन्होंने इस परेशानी के बारे में प्रेसिडेंट को जानकारी दी है. अब तक की जांच के आधार पर हम कह सकते हैं कि यह साइबर अटैक का मामला नहीं है, लेकिन, प्रेसिडेंट ने इस मामले की पूरी और गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं और रिपोर्ट मांगी है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×