अमेरिका की कोरोना वायरस टास्क फोर्स के अहम सदस्य डॉ एंथनी फाउची अमेरिकी सरकार के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले कर्मचारी हैं. फिलहाल, फेडरल सैलरी डेटा साल 2019 के लिए ही उपलब्ध है, जिसके मुताबिक एंथनी फाउची का सालाना वेतन 417,608 डॉलर था यानी करीब 3 करोड़ रुपये. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी सालान 400,000 डालर है. इस हिसाब से एंथनी फाउची ने अमेरिकी राष्ट्रपति से भी ज्यादा सैलरी हासिल की.
फाउची से बड़ा पद रखने वाले ट्रंप सरकार में उप राष्ट्रपति माइक पेंस की भी 2019 की सालाना सैलरी 235,100 डॉलर थी. वहीं डॉ. डेबोराह ब्रिक्स की इस दौरान सालाना सैलरी 305,972 डॉलर रही.
OpenTheBooks.com की तरफ से जुटाई गई जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों में मेडिकल और डेंटल ऑफिसर ही हैं.
हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने साल 2019 में 223,500 डॉलर की सैलरी हासिल की है. वहीं यूएस सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट की सालाना सैलरी 27,700 डॉलर रही.
कौन हैं डॉ फाउची?
कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में सबसे चर्चित शख्सियतों में से एक रहे हैं डॉ एंथनी फाउची. डॉ एंथनी फाउची की सबसे बड़ी उपलब्धि है नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज (NIAID) को 36 सालों से प्रभावी रूप से चलाना. 1984 से वो इस इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर हैं. डॉ फाउची को अमेरिका में संक्रामक बीमारियों का सबसे बड़ा एक्सपर्ट माना जाता है.
दुनिया के लिए महामारी और वायरस संक्रमण का इतने बड़े स्तर पर फैलना भयानक था. लेकिन शायद डॉ फाउची के लिए ये सब नया नहीं था, सिवाय वायरस के. पिछले 36 सालों में उन्होंने HIV/AIDS, SARS, MERS, इबोला, स्वाइन फ्लू, जीका को देखा है और छह राष्ट्रपतियों को इन पर और कई स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर सलाह दी है.
डॉ फाउची ने ये समझने में अहम योगदान दिया है कि HIV शरीर के डिफेंस को कैसे खत्म करता है और शरीर खतरनाक संक्रमण के लिए कमजोर हो जाता है. इसके अलावा उन्होंने ऐसे इलाज डेवलप करने में महत्वपूर्ण भूमिक निभाई है, जो HIV संक्रमित लोगों की जिंदगी लंबी कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)