ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत से ट्रैवल बैन के फैसले पर आलोचना के बाद नरम पड़ा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने हाल ही में किया था यात्रा प्रतिबंधों के उल्लंघन पर सजाओं का ऐलान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित भारत से लोगों के ऑस्ट्रेलिया में आने पर रोक लगाने वाले फैसले को वापस लेने के दबाव का सामना कर रहे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को कहा कि इसकी संभावना बहुत कम है कि यात्रियों को पांच साल जेल की सजा हो या उन पर 66000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगे. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस बात की जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉरिसन ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि यह कहना उचित होगा कि इन सजाओं के कहीं भी उनके सबसे चरम रूपों में लागू होने की संभावना है, लेकिन यह एक तरीका है, यह सुनिश्चित करके का कि हम वायरस को वापस आने से रोक सकें.''

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने हाल ही में अपने नागरिकों समेत उन लोगों के देश लौटने पर रोक लगा दी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया वापस आने से पहले भारत में 14 दिन बिताए हैं.

सरकार ने धमकी दी थी कि ऐसे लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा और पांच साल तक की जेल की सजा या 66000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा. सीएनएन के मुताबिक, यात्रियों पर प्रतिबंध 15 मई तक चलेगा, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है.

इस फैसले को लेकर मॉरिसन ने कहा था कि यह एक अस्थायी व्यवस्था है और बहुत मुश्किल फैसला है. उन्होंने कहा था, “ यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि हमारे यहां ऑस्ट्रेलिया में (COVID-19) की तीसरी लहर ना आए और हमारी पृथकवास व्यवस्था मजबूत बनी रहे.”

ऑस्ट्रेलियाई मानवाधिकार आयोग से लेकर मॉरिसन की अपनी पार्टी के नेताओं तक ने इस फैसले की आलोचना की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें