ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीवन के विकल्प और उनके नतीजे- 18 जुलाई को स्वामी पार्थसारथी रखेंगे अपनी बात

Live By Choice, Not By Chance: स्वामी पार्थसारथी का विशेष वर्चुअल लेक्चर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्वामी जी के नाम से मशहूर दार्शनिक और वक्ता स्वामी पार्थसारथी 18 जुलाई को 'Live By Choice, Not By Chance' टाइटल के तहत अपने फॉलोवर्स के सामने वर्चुअली अपनी बात रखने वाले हैं. इस सत्र के दौरान स्वामीजी जिंदगी के अलग-अलग पहलू में किसी शख्स द्वारा चुने जाने वाले विकल्पों और उनके नतीजों का विश्लेषण करेंगे.

कार्यक्रम 18 जुलाई को शाम साढ़े बजे से होगा. इस दौरान स्वामीजी दुनिया भर के लोगों के सामने एक घंटे तक अपनी बात रखेंगे. लेक्चर के लिए रजिस्टर यहां करें - https://bit.ly/LivebyChoiceNotbyChance-60

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वामी पार्थसारथी को भारत के प्राचीन "वेदांत" दर्शन का बड़ा अध्येता और प्रचारक माना जाता है. उन्होंने वेदांत के शोध और प्रचार में सात दशक दिए हैं. 94 साल की उम्र में भी वे दुनियाभर के लोगों को खुशहाली और शांति की शिक्षा देने में लगे हुए हैं.

0

बता दें स्वामी पार्थसारथी अपने शिपिंग के व्यवसाय को छोड़कर दर्शन के क्षेत्र में आए थे. उन्होंने कई डिग्रियां ली हैं. वेदांत दर्शन पर दिए उनके सेमिनार और लेक्तर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जगह बनाते रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×