ADVERTISEMENTREMOVE AD

बगदादी के अपने ने ही उसे मौत के मुंह में भेजा, दी थी बड़ी जानकारी

पढ़िए, किस तरह खुफिया एजेंसियों को बगदादी के बारे में पता चला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सरगना अबू बक्र अल बगदादी शनिवार को अमेरिका के एक ऑपरेशन के दौरान मारा गया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में इराकी रक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया गया है- इराकी खुफिया एजेंसियों को लंबे समय से बगदादी की तलाश थी. इन एजेंसियों को फरवरी 2018 में बगदादी के एक सहयोगी से उसके ठिकानों और आवाजाही से संबंधित बड़ी जानकारी मिली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस्माइल अल-इथावी नाम के बगदादी के इस सहयोगी को तुर्की ने गिरफ्तार करके इराक को सौंपा था. एक इराकी रक्षा अधिकारी ने बताया, ‘’इथावी ने अहम जानकारी दी थी, जिससे इराकी मल्टी-सिक्योरिटी एजेंसीज टीम को बगदादी की आवाजाही और उसके छिपने के ठिकानों से जुड़ी पहेली सुलझाने में मदद मिली थी.’’

इस अधिकारी ने बताया, ''इथावी ने हमें खुद को मिलाकर उन 5 लोगों के बारे में जानकारी दी जो सीरिया में बगदादी से मिल रहे थे, उसने इन लोगों द्वारा इस्तेमाल की गई जगहों के बारे में भी बताया था.''

इथावी ने अधिकारियों को बताया था कि बगदादी पकड़े जाने से बचने के लिए सब्जियों से भरी मिनी बस में अपने कमांडरों के साथ रणनीति पर बात करता था.

इस्लामिक साइंस में PHD करने वाले इथावी को इराकी एजेंसियां बगदादी के 5 बड़े सहयोगियों में से एक मानती थीं. इराकी रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, वह साल 2006 में अलकायदा में शामिल हुआ था, उसे 2008 में अमेरिकी फोर्सेज ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे 4 साल की जेल हुई.

बगदादी ने इथावी को ‘धार्मिक निर्देश’ देने और इस्लामिक स्टेट कमांडरों के चयन जैसी बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी थीं. साल 2017 में जब इस आतंकी संगठन का बड़ा हिस्सा बिखर गया, तो इथावी अपनी सीरियाई पत्नी के साथ सीरिया भाग गया.  

इस साल की शुरुआत में अमेरिका, तुर्की और इराक के खुफिया एजेंट्स ने संयुक्त मिशन के दौरान 4 इराकी और एक सीरियाई सहित इस्लामिक स्टेट के बड़े आतंकियों को पकड़ा था. यह बगदादी के पीछे लगी एजेंसियों के लिए दूसरी बड़ी सफलता थी.

इन आतंकियों को लेकर इराकी अधिकारी ने बताया, ''उन्होंने हमें सीरिया के उन सभी ठिकानों के बारे में बताया, जहां वे बगदादी से मिल रहे थे. इसके बाद हमने उन इलाकों में और ज्यादा सोर्स तैनात करने के लिए CIA के साथ सहयोग करने का फैसला किया.''

अधिकारी ने बताया, ‘’साल 2019 के बीच में हमें पता चला कि बगदादी इदलिब (सीरिया) के गांवों में अपने परिवार और 3 करीबी सहयोगियों के साथ आवाजाही कर रहा था.’’

इसके बाद इथावी की मदद से उस घर का पता लगाया गया जहां बगदादी ठहरा हुआ था.

अधिकारी ने बताया, ''हमने यह जानकारी CIA को दे दी, जिसने पिछले 5 महीनों में एक सेटेलाइट और ड्रोन के जरिए उस लोकेशन की निगरानी की.'' इस बीच हाल ही में पहली बार बगदादी अपने परिवार के साथ मिनीबस में सवार होकर उस जगह से बाहर निकला और पास के एक गांव पहुंचा. अधिकारी ने बताया कि उसी जगह बगदादी ने आखिरी सांस ली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×