ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश: ढाका में भारी बारिश का कहर, भूस्खलन से 51 लोगों की मौत

पहाड़ी इलाका होने के कारण बचाव अभियान में अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलनों में 51 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) के एक सीनियर अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, डीएमडी के महानिदेशक रियाज अहमद ने बताया कि रंगमति जिले से 29, चटगांव से 16 और बंदरबाड़ से 6 लोगों की मौत हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यहां मौसम बेहद खराब है. पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश होने के कारण बचाव अभियान में काफी दिक्कत आ रही है.
मोहम्मद शाहीदुल्ला, अतिरिक्त पुलिस प्रमुख, रंगमति

मौसम विभाग के चटगांव इलाके के प्रवक्ता दिजेन रॉय ने कहा कि उन्होंने पिछले 24 घंटों में 131 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है. उन्होंने ये भी बताया कि बंगाल की खाड़ी में लगातार कम दबाव बने रहने के कारण बारिश आगे भी जारी रहने की संभावना है.

ढाका में बाढ़ का अनुमान लगाने वाले केंद्र ने कहा कि सभी प्रमुख नदियों में जल का स्तर काफी बढ़ गया है, जबकि कुछ नदियां पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×