ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: हिलेरी ने रचा इतिहास, नरसिंह को डोप देने वाले की पहचान

खबरों में: अजय माकन के खिलाफ कांग्रेस में खुला मोर्चा, हिलेरी बनीं अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति उम्मीदवार. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नरसिंह यादव के खाने में नशीला पदार्थ मिलाने वाले की पहचान हुई

नरसिंह यादव के खाने में नशीला पदार्थ मिलाने वाले की पहचान कर ली गई है. पानीपत में स्थित स्पोर्टस अथॉरिटी अॉफ इंडिया के स्टॉफ ने इसका दावा किया है. हालांकि अभी आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.

इससे पहले नरसिंह यादव डोप टेस्ट में फेल हो गए थे. उन्होंने दावा किया था कि उनके साथ साजिश की गई है. साथ ही नरसिंह यादव ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी.

कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, भारतीय कुश्ती संघ ने पहलवान प्रवीण राणा का नाम नरसिंह यादव की जगह भेज दिया गया है. प्रवीण को नरसिंह ने ओलंपिक क्वालिफायर मुकाबलों में फाइनल में हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में विवादित पोस्टर, मायावती को दिखाया शूर्पणखा

उत्तर प्रदेश में अक्‍सर विवादित पोस्टर देखने को मिलते रहते हैं. ऐसा ही एक पोस्टर मंगलवार को इलाहाबाद के सुभाष चौराहे पर देखा गया.

इस पोस्टर में बीएसपी सुप्रीमो मायावती को शूर्पणखा और दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति को दुर्गा के तौर पर दिखाया गया है. वहीं यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य राम और दयाशंकर लक्ष्मण के रूप में नजर आ रहे हैं.

बीएसपी छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को इस पोस्टर में विभीषण बताया गया है. पोस्टर को आरक्षण मुक्त महासंग्राम नाम के संगठन की तरफ से लगवाया गया है. पोस्टर पर नारा दिया गया है- बेटी के सम्मान में, समाज उतरा मैदान में.

दिल्ली सरकार के पूर्व चीफ सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार को मिली जमानत

भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे दिल्‍ली सीएम के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को जमानत मिल गई है. उन्हें इस शर्त पर जमानत मिली है कि इस दौरान वे देश से बाहर नहीं जाएंगे. पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी है.

सीबीआई ने उनकी जमानत का विरोध किया था. सीबीआई के मुताबिक उनके पास इस बात के सबूत मौजूद हैं कि राजेंद्र कुमार ने गवाहों को डराने की कोशिश की थी और आगे भी इस बात की आशंका हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिलेरी क्लिंटन डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से हिलेरी क्लिंटन को चुन लिया गया है. इस उम्मीदवारी के फाइनल होने के बाद अमेरिका में एक इतिहास भी बन गया.

हिलेरी अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति उम्मीदवार बन गई हैं. अब हिलेरी का मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप से होगा. हिलेरी को इससे पहले उनके कड़े प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले बर्नी सैंडर्स ने भी अपना समर्थन दिया है. साथ ही ओबामा भी हिलेरी की तारीफ कर चुके हैं. हिलेरी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माकन के खिलाफ उनकी ही पार्टी के नेताओं ने खोला मोर्चा

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के खिलाफ उनकी ही पार्टी ने कुछ नेताओें ने विरोध जताया है. यहां तक कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित समेत कुछ सांसद माकन की शिकायत लेकर दिल्ली प्रभारी पीसी चाको के पास पहुंचे.

दीक्षित ने माकन पर आरोप लगाया है कि माकन के नेतृत्व में उन्हें नजरअंदाज किया गया. वे अपने ब्लॉग में यह भी कह चुके हैं कि शीला सरकार के खिलाफ षड्यंत्र किया गया था. वहीं रोहिणी विधानसभा से पूर्व उम्मीदवार सुखबीर शर्मा ने कहा कि माकन सबको साथ लेकर नहीं चल पा रहे हैं और कांग्रेस बिखर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×