ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में भारतीय दूतावास के करीब ब्लास्ट, कई लोग घायल

चीनी नागरिक वीजा आवेदन के लिए लाइन में खड़े रहते हैं.  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन में अमेरिकी दूतावास के बाहर ब्लास्ट की खबर है, ब्लास्ट की जगह से थोड़ी ही दूरी पर भारतीय दूतावास भी है. बीजिंग के चाओयांग जिले में अमेरिकी दूतावास का ऑफिस है. हेराल्ड सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें इमारत के आसपास से धुआं उठता दिख रहा है. ब्लास्ट में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लास्ट दोपहर एक बजे उस इलाके में हुआ, जहां रोजाना कई चीनी नागरिक वीजा आवेदन के लिए लाइन में खड़े रहते हैं.  

जहां पर ये ब्लास्ट हुआ है, वहां अमेरिकी और भारतीय दूतापास आसपास ही है. ब्लास्ट के बाद की कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं.

फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×