यूनाइटेड किंगडम (UK) में ब्रेक्सिट (Brexit) और महामारी (Pandemic) का बुरा असर दिख रहा है. लंदन के कई ग्रॉसरी और सुपरमार्केट में दूध और पानी जैसी बुनियादी चीजों की कमी हो रही है. सप्लाई चेन बाधित होने की वजह से व्यापरियों की चिंता बढ़ गई है.
न्यूज एजेंसी AFP ने सेंट्रल लंदन में एक सुविधा स्टोर चलाने वाले सत्यन पटेल से बात की, जो बताते हैं कि पिछले हफ्ते उनके पास कोका-कोला खत्म हो गई थी. पटेल ने कहा, "बिना उत्पादों के बिजनेस नहीं है. खाली शेल्व देखकर कोई भी स्टोर में आएगा ही नहीं."
UK में पिछले कुछ महीनों में कई बिजनेस उत्पादों की कमी से परेशान हुए हैं. इंटरनेशनल बर्गर चेन मैकडोनल्ड्स पर मिल्कशेक खत्म होने से लेकर आइकिया में गद्दों की कमी देखी गई.
हालांकि, सबसे ज्यादा दिक्कत उन सुविधा स्टोर और सुपरमार्केट्स को हो रही हैं जो पानी और दूध जैसी बुनियादी चीजें भी बेचते हैं.
क्या है कमी की वजह?
कोरोनावायरस की वजह से ग्लोबल सप्लाई चेन बाधित हुई थी. लेकिन यूरोपियन यूनियन से पिछले साल के अंत में UK के अलग होने के बाद से मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
ब्रेक्सिट की वजह से UK की दुकानों तक उत्पाद पहुंच नहीं पा रहे हैं क्योंकि नियम EU नागरिकों को काम पर रखने को मुश्किल बना देते हैं. इससे कंपनियों के पास लॉरी ड्राइवरों की भारी कमी हो गई है.
लॉकडाउन के दौरान ब्रिटेन से अपने गृह देश लौटे लोग भी अब तक वापस नहीं आए हैं. Co-op नाम के एक कोआपरेटिव सुपरमार्केट ग्रुप ने AFP से कहा कि उस पर 'खराब डिस्ट्रीब्यूशन का असर पड़ रहा है'. ग्रुप इस समस्या से उबरने के लिए 3000 अस्थायी कर्मचारी को काम पर रख रहा है.
AFP का कहना है कि हालिया अनुमान बताते हैं UK में अभी कम से कम 100,000 लॉरी ड्राइवरों की कमी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)