ADVERTISEMENT

Rishi Sunak ने बेटी के जन्मदिन पर शुरू किया था बिजनेस, परिवार में कौन-कौन है?

Rishi Sunak की पत्नी अक्षता से उनकी मुलाकात एमबीए की पढ़ाई करते वक्त हुई थी.

Published
Rishi Sunak ने बेटी के जन्मदिन पर शुरू किया था बिजनेस, परिवार में कौन-कौन है?
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन (Britain) के पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. इसी के साथ ब्रिटेन को पहला गैर-श्वेत प्रधानमंत्री मिल जाएगा. लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद शुरू कंजर्वेटिव पार्टी के नए लीडर की रेस में जॉनसन बोरिस और पेनी मोरडॉन्ट के पीछे हटने के बाद पीएम पद के लिए सुनक का रास्ता साफ हो गया. अब ऋषि सुनक पिछले सात हफ्तों में ब्रिटेन के तीसरे प्रधानमंत्री होंगे. 

ADVERTISEMENT

 आइए जानते हैं ऋषि सुनक के परिवार के बारे में...

भारतीय मूल के परिवार में हुआ जन्म

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का जन्म 1980 में साउथेम्प्टन में भारतीय मूल से जुड़े परिवार में हुआ था, जो पूर्वी अफ्रीका से आकर बसे थे. उनके पिता एक सामान्य डॉक्टर थे और उनकी मां अपनी फार्मेसी चलाती थीं. तीन बच्चों में सबसे बड़े सुनक ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने से पहले विनचेस्टर कॉलेज में पढ़ाई की थी, जहां उन्होंने प्रथम श्रेणी की डिग्री प्राप्त की.

बाद में उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) में मास्टर डिग्री हासिल की थी और यहीं पर उनकी मुलाकात अक्षता मूर्ति से हुई, जो आज उनकी पत्नी हैं.

ADVERTISEMENT

अक्षता मूर्ति

अक्षता नारायण मूर्ति यूनाइटेड किंगडम में स्थित एक व्यवसायी हैं. वो भारत की इंटरनेशनल मल्टीनेशनल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इन्फोसिस में अक्षता की हिस्सेदारी 0.91 प्रतिशत है.

उन्होंने कैलिफोर्निया के क्लेरमोंट मैककेना कॉलेज (Claremont McKenna College) में अर्थशास्त्र और फ्रेंच की पढ़ाई की. उसके बाद Deloitte और Unilever में काम करने और स्टैनफोर्ड में एमबीए करने से पहले एक फैशन कॉलेज में डिप्लोमा की डिग्री हासिल की. अक्षता मूर्ति ‘Akshata Designs’ के नाम से अपना खुद का फैशन लेबल चलाती हैं और अपने पिता द्वारा स्थापित फर्म की निदेशक भी हैं.

ADVERTISEMENT

अनुष्का सुनक और कृष्णा सुनक

ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की दो बेटियां हैं. पहली बेटी- कृष्णा, जो 11 साल की हैं, और दूसरी बेटी- अनुष्का 9 साल की हैं. मीडिय रिपोर्ट के मुताबिक सुनक ने अपने एक बयान में कहा था कि वह दोनों बेटियों के जन्म के वक्त मौजूद थे. वो बच्चों की देखभाल में मदद करना पसंद करते हैं.

वो अपनी बेटी का जिक्र करते हुए कहते हैं कि मैं बहुत भाग्यशाली था क्योंकि जब वह पैदा हुई थी, तो मैंने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×