ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोरिस जॉनसन को झटका,सांसदों ने ब्रेग्जिट में देरी के लिए वोट किया

इस वोटिंग की वजह से ब्रिटिश पीएम को ब्रिटेन के अलग होने के लिए ईयू से और वक्त मांगना होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटिश सांसदों ने ब्रेग्जिट डील में देर करने के समर्थन में वोट दिया है. उनका कहना है कि 31 अक्टूबर की डेडलाइन से पहले उन्हें डील के ब्योरों को पढ़ने के लिए और वक्त चाहिए. डील के समर्थन के लिए पार्लियामेंट का खास सेशन बुलाया गया था. लेकिन सांसदों ने 306 के मुकाबले 322 वोट से इसे रोक दिया. उनका कहना था कि जब तक इस एग्रीमेंट को लागू करने का कानून पारित नहीं हो जाता है तब तक इसका समर्थन नहीं किया जा सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉनसन को ईयू से और वक्त मांगना होगा

पीएम बोरिस जॉनसन के लिए यह एक बड़ा झटका है. इसका मतलब यह है कि उन्हें ब्रिटेन के अलग होने के लिए और वक्त मांगना होगा. ब्रिटिश संसद इसके पहले एक कानून बना कर कह चुकी है कि अगर शनिवार तक डील को उसकी मंजूरी नहीं मिलती है तो पीएम बोरिस जॉनसन को ईयू से और वक्त मांगना होगा.

0
ब्रिटिश सांसदों की मौजूदा वोटिंग ने लगभग यह पक्का कर दिया है कि ब्रिटेन 31 अक्टूबर तक बगैर किसी डील के ईयू से अलग न हो. हालांकि जॉनसन सरकार को उम्मीद है कि इस महीने के अंतर तक वो ईयू से अलग होने का कानून पारित करवा लेगी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटिश पीएम ने कहा, हार से निराश नहीं

बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वे इस हार से निराश नहीं हैं. वह अगले सप्ताह ब्रेग्जिट डील को संसद में पेश करेंगे.उन्होंने यह भी कहा है कि वह ईयू से और वक्त नहीं मांगेंगे. जॉनसन के इस दावे को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि बेन एक्ट के तहत सांसदों के अनुरोध करने पर उनके लिए ऐसा करना जरूरी है.

लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कहा कि प्रधानमंत्री को अब कानून के हिसाब से चलना चाहिए. वे अब नो डील ब्रेग्जिट के शिगूफे का इस्तेमाल सांसदों को ब्लैकमेल करने के लिए नहीं कर सकते हैं.अगले सप्ताह इससे ब्रिटेन की राजनीति में और गर्माहट आने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×