ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटिश सांसद ने कहा-कश्मीर पर भारत का हक,POK से हटे कब्जा

ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को चिट्ठी लिखी थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने पाकिस्तान को आईना दिखाया है. उन्होंने कहा है कि भारत का जम्मू-कश्मीर पर पूरा अधिकार है. सूबे पर पूरी तरह भारत का संप्रभु अधिकार है और पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के जिस हिस्से पर काबिज है (पीओके) उसे छोड़ दे. बॉब ब्लैकमैन का यह बयान ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के उस बयान के बाद आया है. जिसमें उन्होने कहा था कि भारत और पाकिस्तान को मिल कर कश्मीर समस्या का हल ढूंढना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन में बसे कश्मीरी पंडितों के लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में कंजरवेटिव पार्टी के सांसद ब्लैकमैन ने जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र में जाने की योजना का विरोध किया.

ब्लैकमैन ने कहा पूरा जम्मू-कश्मीर राज्य संप्रभु भारत का हिस्सा है और जो लोग कहते हैं कि इस मामले पर संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव लागू होना चाहिए वो पहले प्रस्ताव को नजरअंदाज करते हैं, जो कहता है कश्मीर को एक होना चाहिए. यानी पाकिस्तान में जो कश्मीर है उसे भी भारत में मिल जाना चाहिए.
0

कश्मीर मुद्दे पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी

ब्लैकमैन का बयान उस समय सामने आया है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर मामले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में ले जाने की बात कही है. ब्लैकमैन ब्रिटिश हिंदुओं पर ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप के अध्यक्ष हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक हैं. उन्होंने लेबर पार्टी के सांसदों की ओर से भारत विरोधी नारे लगाने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से इसकी शिकायत की थी. उन्होंने इस बारे में जॉनसन को चिट्ठी लिखी थी.

इससे पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि कश्मीरी मुद्दे पर कश्मीरी लोगों की इच्छा के मुताबिक स्थायी समाधान खोजना भारत और पाकिस्तान पर निर्भर है. बॉब ब्लैकमैन के पत्र के उत्तर में जॉनसन ने छह सितंबर को लिखे अपने पत्र में कश्मीर पर ब्रिटिश सरकार के रुख को दोहराते हुए कहा कि ब्रिटेन के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ‘‘महत्वपूर्ण साझेदार’’ हैं. ब्लैकमैन ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने और अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के भारत के फैसले का समर्थन किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×