बगदाद में एक कार बम विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, ये धमाका मंगलवार सुबह एक फेमस आइसक्रीम शॉप के बाहर हुआ. धमाके में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए घटना के वीडियो के मुताबिक, धमाका होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. चारों तरफ खून और मांस के चीथड़े बिखर गए. धमाका काफी जोरदार बताया जा रहा है. जिस वक्त ये धमाका हुआ उस वक्त सड़क पर काफी चहल-पहल थी.
पवित्र रमजान महीने में ये धमाका उस वक्त किया गया, जब रोजेदार दिन में रोजा रखने से पहले सुबह-सुबह खाना खाते हैं. इसी वजह से जिस वक्त धमाका हुआ, उस वक्त शहर के रेस्टोरेंट्स और कैफे खुले हुए थे और लोग खाना खाने पहुंचे हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)