ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में डेल्टा वेरिएंट फैला, वुहान सभी निवासियों की टेस्टिंग करेगा

China ने अपने कई शहरों में सभी निवासियों को घरों तक सीमित कर दिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन के वुहान (Wuhan) से शुरू होने वाली कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) एक बार फिर वहां लौट आई है. एक साल से ज्यादा समय के बाद वुहान में कई स्थानीय संक्रमण के कोरोना मामले आए हैं. हालात को देखते हुए वुहान की अथॉरिटीज ने 3 अगस्त को कहा कि शहर की पूरी आबादी की कोविड टेस्टिंग की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहर के वरिष्ठ अधिकारी ली ताओ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "1.1 करोड़ लोगों के शहर में सभी निवासियों की तेजी से न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग की जाएगी."

अथॉरिटीज ने 2 अगस्त को बताया था कि वुहान के प्रवासी कामगारों के बीच सात स्थानीय रूप से फैला संक्रमण पाया गया है. इसी के साथ शहर का एक साल लंबा रिकॉर्ड टूटा जिसमें कोई भी घरेलू संक्रमण केस नहीं आया था.
0

वुहान ने महामारी शुरू होने के बाद अभूतपूर्व और सख्त लॉकडाउन लगाकर आउटब्रेक को नियंत्रण में कर लिया था.

चीन ने अपने कई शहरों में सभी निवासियों को घरों तक सीमित कर दिया, घरेलू ट्रांसपोर्ट लिंक काट दिए थे और बड़े स्तर पर टेस्टिंग शुरू की है. पिछले कुछ महीनों से चीन में एक बार फिर कोरोनावायरस मामले बढ़ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चीन में 3 अगस्त को 61 घरेलू केस सामने आए. कोरोना का ज्यादा संक्रामक डेल्टा वेरिएंट चीन पहुंच चुका है. कई शहरों में इस वेरिएंट के केस सामने आ रहे हैं. नानजिंग में एयरपोर्ट क्लीनर्स के बीच डेल्टा वेरिएंट संक्रमण सबसे पहले देखा गया था.

राजधानी बीजिंग समेत मुख्य बड़े शहरों ने अपने करोड़ों निवासियों की टेस्टिंग की है और उन्हें एक बार फिर क्वारंटीन में रख दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×