ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में कोरोना के 57 नए केस, बीजिंग का सबसे बड़ा मार्केट बंद

चीन में कोरोना वायरस के नए केस आने के बाद मार्केट बंद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस मुक्त हो चुके चीन में एक बार फिर नए मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को, चीन में अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस रिपोर्ट किए गए. 13 जून को चीन की राजधानी बीजिंग में COVID-19 के 57 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद से शहर का सबसे बड़ा फूड मार्केट बंद कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कहा कि इनमें से 38 में घरेलू स्तर पर संक्रमण फैला था, जबकि 19 बाहर से लाए गए लोग हैं. न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, नेशनल हेल्थ कमिशन ने अपने डेली रिपोर्ट में कहा कि घरेलू स्तर पर मिले मामलों में से 36 बीजिंग और दो मामले लिओनिंग प्रांत के हैं.

चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण को काबू में कर लिया गया था. पिछले साल चीन में कोरोना वायरस का पहला केस सामने आया था, जिसके बाद चीनी सरकार ने इसे काबू में लाने के लिए लॉकडाउन से लेकर कई सख्त कदम उठाए थे.

AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चीन में कोरोना के ये नए केस दक्षिण बीजिंग में एक फूड मार्केट से जुड़े हुए हैं. घरेलू संक्रमण के केसों के बाद स्थानीय प्रशासन ने मार्केट के आस-पास 11 आवासीय इलाकों में लॉकडाउन लगाया गया है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग का सबसे बड़ा फूड मार्केट बंद कर दिया गया है. बिजनेस मालिक और उनके इक्पिमेंट पर वायरस सामने आने के बाद बीजिंग के सबसे बड़े मार्केट- Xinfadi मार्केट को बंद कर दिया गया है. मार्केट से करीब 45 लोगों का स्वैब टेस्ट पॉजिटिव आया है और इनमें कोई भी क्लीनिकल लक्ष्ण नहीं थे.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, चीन में कोरोना वायरस के केस बढ़कर अब 84,286 हो गए हैं. 4,638 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है.

चीन कोरोना वायरस के कंफर्म मामलों में उन लोगों की गिनती नहीं करता, जो संक्रमित हैं लेकिन उनमें कोई लक्ष्ण नहीं हैं. इन मामलों को चीन में बिना लक्ष्ण के संक्रमित कैटेगरी में गिना जाता है और क्वॉरन्टीन किया जाता है.

दुनियाभर में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 77 लाख के पार चले गए हैं. अब तक 4.29 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है, जहां कोरोना वायरस के 20 लाख से ज्यादा केस हैं और 1.15 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×