ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की उत्तरी सीमा पर चीन ने तैनात किए 60000 सैनिक: पोम्पियो

टोक्यो दौरे के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री ने क्या-क्या कहा? 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि चीन ने भारत की उत्तरी सीमा पर 60000 सैनिकों को तैनात किया है. बता दें कि पोम्पियो हाल ही में टोक्यो से लौटे हैं, जहां उन्होंने क्वॉड ग्रुप के देशों की बैठक में भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्षों के साथ हिस्सा लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पोम्पियो ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू में कहा, ‘’भारतीय अपनी उत्तरी सीमा पर 60000 चीनी सैनिकों को देख रहे हैं.’’

टोक्यो दौरे को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री ने बताया, ''मैं भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के अपने समकक्षों के साथ था - एक प्रारूप में, जिसे हम क्वॉड कहते हैं, जिसमें चार बड़े लोकतंत्र, चार शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाएं, चार देश हैं.'' उन्होंने क्वॉड ग्रुप के देशों को चीन की वजह से खतरे का जिक्र भी किया.

लैरी ओ'कॉनर के साथ एक अन्य इंटरव्यू में, पोम्पियो ने बताया कि क्वॉड ग्रुप के देशों ने समझ और नीतियों का एक सेट विकसित करना शुरू किया है जो संयुक्त रूप से इन देशों को चीन के खतरों से निपटने में काम आ सकता है.

बता दें कि मंगलवार को क्वॉड ग्रुप की बैठक हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के सैन्य ताकत दिखाने को लेकर बढ़ती वैश्विक चिंताओं की पृष्ठभूमि में हुई. इससे पहले, चतुष्कोणीय बैठक के तहत चारों देशों के विदेश मंत्रियों की पहली मुलाकात सितंबर 2019 को न्यूयॉर्क में हुई थी.

बात भारत और चीन की करें तो पूर्वी लद्दाख में इन दोनों देशों के बीच कई महीनों से गतिरोध जारी है. 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव कई गुना बढ़ गया. इस झड़प में भारत के 20 सैन्य कर्मी शहीद हो गए. झड़प में चीन की तरफ से भी सैनिकों के हताहत होने की खबरें आई थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×