ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने पाकिस्तान को फटकार लगाई तो चीन को क्यों गुस्सा आया

आतंक के सवाल  पर ट्रंप की पाक को धमकी पर चीन नाखुश, कहा- किसी एक पर अंगुली न उठाएं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पाक के सदाबहार दोस्त चीन को नागवार गुजरी है. चीन ने कहा है कि आतंक के सवाल पर अमेरिका पाक को कटघरे में खड़ा कर रहा है. चीन अमेरिका के इस रुख के खिलाफ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘आतंक रोकना किसी एक देश की जिम्मेदारी नहीं

चीन ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह दे रहा है लेकिन आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी किसी एक देश के कंधे पर नहीं डाली जा सकती.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा कि चीन किसी खास देश को आतंकवाद से जोड़ने के खिलाफ रहा है. किसी एक देश पर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी नहीं डाली जा सकती. दुनिया के देशों को एक दूसरे पर अंगुली उठाने के बजाय आतंक के खिलाफ सहयोग को मजबूत करना चाहिए.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पाकिस्तान की आलोचना बढ़ने के साथ ही चीन खुल कर अपने सदबहार दोस्त के पक्ष में आ गया है. ट्रंप ने पिछले सप्ताह नए साल की शुरुआत पर ट्वीट कर कहा था कि पिछले 15 साल में अमेरिका पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर दे चुका है लेकिन आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के मामले में उसे झूठ और फरेब ही मिला है. उसने पाकिस्तान को दी जाने वाली 2 अरब डॉलर की सहायता भी रोक दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ट्रंप की धमकी से सीपीईसी को लेकर चिंता बढ़ी

चीनी मीडिया का कहना है कि पाकिस्तान को ट्रंप की धमकी से चीन उसके और करीब आ सकता है क्योंकि वह सीपीईसी परियोजनाओं के तहत पाकिस्तान में 50 अरब डॉलर का निवेश कर . पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी अमेरिकी कार्रवाई इन परियोजनाओं में चीनी हितों को प्रभावित कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन ने पाकिस्तान का बचाव करते हुए कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय का साझा दुश्मन है. चीन उन देशों के साथ है जो सही और पारदर्शी तरीके से आतंक के खिलाफ कदम उठा रहे हैं. पाकिस्तान ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

इनपुटः पीटीआई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×