ADVERTISEMENTREMOVE AD

महा-टेलिस्कोप से एलियंस तलाशेगा चीन: 9000 लोग बेघर होंगे

तकरीबन 9 हजार स्थानीय नागरिकों को मुआवजा देकर विस्थापित किया जाएगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन के गुइझू प्रांत में दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप बनेगा और इस इलाके में रहने वाले नौ हजार से अधिक लोगों को हटाकर दूसरी जगह बसाए जाने की संभावना है. इस टेलीस्कोप का निर्माण सितंबर में पूरा हो जाएगा.

सीपीपीसीसी गुइझू प्रांत के महासचिव ली यूचेंग ली ने कहा “कि प्रस्ताव में सरकार से पांच सौ मीटर अपरचर स्फेरिकल टेलीस्कोप (एफएएसटी) के पांच किलोमीटर के दायरे में बसे लोगों को हटाने के लिए कहा गया है, ताकि इत्मीनान से ‘ध्वनि विद्युत चुंबकीय तरंग’ वाले परिवेश का सृजन किया जा सके.”

प्रत्येक नागरिक को प्रांतीय जलाशय और पर्यावरण प्रवास ब्यूरो द्वारा 12,000 युआन (1,838 अमेरिकी डॉलर) की सब्सिडी दी जाएगी और प्रांतीय जातीय व धार्मिक कमेटी से अल्पसंख्यक जाति के परिवार को 10,000 युआन की सब्सिडी दी जाएगी.

1.2 अरब युआन लागत वाले एफएएसटी का निर्माण मार्च, 2011 में शुरू हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×