ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना:चीन ने मार्च के बाद अन्य देशों को बेच डाले करीब 4 अरब मास्क

ये निर्यात 10.2 अरब युआन यानी 1.4 अरब डॉलर के बराबर हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन ने रविवार को कहा कि उसने मार्च से अब तक दूसरे देशों को करीब चार अरब मास्क बेचे हैं. चीन ने यह जानकारी ऐसे समय दी है जब चिकित्सा से जुड़े उसके उपकरणों को खरीदने वाले देश गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

चीन के सीमा शुल्क विभाग की एक अधिकारी जिन हेई ने कहा कि एक मार्च से अभी तक 50 से अधिक देशों को 3.86 अरब मास्क, 3.75 करोड़ सुरक्षा परिधान, 16 हजार वेंटिलेटर और 28.4 लाख कोविड-19 टेस्टिंग किट निर्यात किये गये हैं.उन्होंने कहा कि ये निर्यात 10.2 अरब युआन यानी 1.4 अरब डॉलर के बराबर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्वॉलिटी को लेकर कई देश कर चुके हैं शिकायत

चीन से चिकित्सा से जुड़े उपकरण मंगाने वाले कई देश जैसे नीदरलैंड, फिलीपींस, क्रोएशिया, तुर्की और स्पेन आदि गुणवत्ता को लेकर शिकायत कर रहे हैं. नीदरलैंड ने पिछले हफ्ते चीन से आये 13 लाख मास्क में से छह लाख मास्क खराब गुणवत्ता के कारण लौटा दिये. स्पेन ने भी हजारों कोविड-19 टेस्ट किट को खारिज कर दिया.

दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर

बता दें कि दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है. अबतक दुनियाभर में 12 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. वहीं 68 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. कई देशों में मास्क, दूसरे पीपीआई किट की कमी की खबरें भी आ रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें