ADVERTISEMENTREMOVE AD

थाइलैंड: गुफा में फंसी फुटबॉल टीम, बचाव में जुटे गोताखोर 

थाइलैंड में एक गुफा में फंसे 12वीं क्लास के 12 छात्र

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

थाइलैंड की एक गुफा में फंसे फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़‍ि‍यों के बारे में उनके स्‍कूल के सहपाठियों ने जिंदा बचे होने की आशा जताई है. सभी लड़के एक बाढ़ से प्रभावित गुफा में फंसे हुए हैं. सभी छात्र और उनके कोच पिछले 9 दिन से लापता थे. 11 से 16 साल के बीच की उम्र के इन छात्रों को अब ट्रेस किया जा सका है. राहत और बचाव का काम जारी है.

उत्तरी थाइलैंड की थाम लौंग गुफा में भारी बारिश की वजह से बचाव अभियान बाधित हुआ है. गुफा में पानी भर गया है, जिससे उस जगह पहुंचने में मुश्किल हो रही है, जहां इस समूह के जिंदा बचे होने की आस है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार को मौसम में थोड़ा सुधार होने का फायदा उठाते हुए गोताखोर गुफा के और अंदर पहुंचे. यहां दोबारा बारिश होने की आशंका जताई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘वाइल्ड बोर ' फुटबॉल टीम के दोस्तों और उनके शिक्षकों ने इन किशोर खिलाड़ियों के जिंदा बचे होने की आस अब भी नहीं छोड़ी है.

तिलेक जाना ने गुफा में फंसे अपने दोस्त प्रजाक के बारे में कहा, ‘‘उसे आने दीजिए और फिर हम साथ मिलकर फुटबॉल खेंलेंगे, मुझे उसकी कमी बहुत खलती है.’’ मी साइ प्रासीटसार्ट स्कूल के प्रिंसिपल कानेट पोंगसुवान ने कहा, ‘‘ हम (उनकी सलामती के लिए) ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.''

दरअसल, ये फुटबॉल टीम और उनके 25 वर्षीय सहायक कोच 23 जून को अभ्यास के बाद गुफा में घूमने गये थे, लेकिन भारी बारिश के बाद अंदर फंस गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×