ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना:दुनिया में 15 लाख केस, US-इटली-फ्रांस-स्पेन में 58 हजार मौत

कोरोना के चलते दुनियाभर के हजारों लोगों ने गंवाई जान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस ने दुनिया के सैकड़ों देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. चीन से शुरू हुए इस वायरस ने बाकी देशों में जो तबाही मचाई है, उसे शायद ही कोई कभी भुला पाए. दुनिया के चार बड़े देशों में अब तक इस वायरस ने करीब 60 हजार लोगों को अपना शिकार बना लिया है. अमेरिका, फ्रांस, इटली और स्पेन में अब तक कुल 58 हजार 573 लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन देशों को अब समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इस खतरनाक वायरस का कैसे सामना करें. हालात ये हैं कि लाशें संभालने के लिए जगह नहीं बची हैं. लोग अपनों का चेहरा आखिरी बार देखने को तरस रहे हैं.

अमेरिका की अगर बात करें तो फिलहाल इस जानलेवा वायरस का सबसे ज्यादा कहर यहीं देखा जा रहा है.

अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 14,797 लोगों की जान गई है. वहीं यहां कुल मामलों की संख्या 4 लाख 35 हजार 167 हो चुकी है. जिनमें से 9 हजार से भी ज्यादा लोग काफी गंभीर हैं.
0

वहीं अगर इटली की बात करें तो यहां कोरोना वायरस 17 हजार 669 लोगों की जान ले चुका है. लेकिन अब यहां कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी देखी जा रही है. यहां कोरोना के कुल 1 लाख 39 हजार 422 केस आए हैं. वहीं 95 हजार से ज्यादा केस फिलहाल एक्टिव हैं.

स्पेन और फ्रांस में भी तबाही

अब बात करते हैं तीसरे देश स्पेन की, जहां कोरोना का कहर कुछ इस तरह बरपा कि उसने 15 हजार 238 लोगों की जान ले ली है. स्पेन में डेढ़ लाख से भी ज्यादा केस आए हैं. जिनमें 7 हजार से ज्यादा लोग अब भी गंभीर हालत में हैं.

फ्रांस ने भी कोरोना से मौत के 10 हजार के आंकड़े को पार कर लिया है. यहां अब तक 10 हजार 869 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अगर कुल केस की बात करें तो फ्रांस में कुल 1 लाख 12 हजार 950 केस सामने आए हैं. लेकिन यहां अभी तक 80 हजार से भी ज्यादा लोग एक्टिव हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में लगभग खत्म हुआ कोरोना

चीन वो देश है जिसने कोरोना वायरस की शुरुआत की. कोरोना के मामले सबसे पहले इसी देश में पाए गए थे. चीन के वुहान में सैकड़ों लोगों की मौत हुई. जिसके बाद ये कई शहरों में फैला. चीन के बाद कुछ ही दिनों में इस वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया. लेकिन उसी चीन ने अब इस खतरनाक महामारी पर काबू पा लिया है. अब चीन में लगभग ना के बराबर मामले सामने आ रहे हैं. यहां कुल 3 हजार 335 लोगों की मौत हुई थी और 80 हजार से ज्यादा मामले आए थे. लेकिन अब यहां सिर्फ 1100 एक्टिव केस हैं. लेकिन दुनिया इसका कहर अब भी झेल रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×