ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन:1700 हेल्थ वर्कर कोरोनावायरस की चपेट में, 1631 लोगों की मौत

चीन में कोरोनावायरस से 1700 से ज्यादा चिकित्सा कर्मी संक्रमित हो गये

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन में कोरोनावायरस से 1700 से ज्यादा चिकित्सा कर्मी संक्रमित हो गये हैं. करीब 1400 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गई है. यह रोग एशिया के कई हिस्सों, सुदूर अमेरिका यूरोप तक फैल गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग में उप मंत्री जेंग यीजिंग ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि छह चिकित्साकर्मियों की इस बीमारी से मौत हो गई है.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य आयोग इस मुद्दे को लेकर ‘बहुत चिंतित’ है और उसने मेडिकल संस्थानों में उसके रोकथाम और नियंत्रण के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं. 

जेंग के अनुसार तीन दिन पहले तक देश में कोरोना वायरस के जितने मामले थे उनमें चिकित्साकर्मी 3.8 फीसद है. आयोग ने यह भी खबर दी कि हुबेई प्रांत में अपनाई गई गणना के नए तरीके के फलस्वरूप संक्रमित लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.

गुरुवार तक कोरोना वायरस के सत्यापित मामले की संख्या 63,851 हो गयी जो उसके पिछले दिन की तुलना में 5090 अधिक है.

घातक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चीन में 143 और लोगों की मौत होने के साथ ही इससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,631 हो गई है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में शुक्रवार को 2,420 नए मामले सामने आए और 139 लोगों की मौत हो गई. 

आयोग ने बताया कि इसके अलावा हेनान में दो और बीजिंग और चोंगक्विंग में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. देश में शुक्रवार को इस विषाणु के संक्रमण के कारण 143 लोगों की मौत हुई और 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 2,641 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. चीन में इस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 67,535 हो गई है.

चीन सरकार ने हुबेई प्रांत को छोड़कर देश के दूसरे हिस्सों में कोरोनावायरस संक्रमण के ‘‘लगातार कम होने’’ की बात शुक्रवार को बोली है. इस बीच, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस बीमारी के उपचार और रोकथाम के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड कम्प्युटिंग जैसी डिजिटल तकनीकों की मदद लिए जाने की अपील की. वुहान के अस्पतालों में सामान पहुंचाने और दूसरे कामों में मदद के लिए रोबोट तैनात किए गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×