ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: कनाडा की संसद 5 हफ्ते के लिए बंद,घर से काम कर रहे PM

कनाडा ने अपनी संसद को अगले पांच हफ्तों के लिए बंद कर दिया. नागरिकों को देश के बाहर अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कनाडा ने अपनी संसद को अगले पांच हफ्तों के लिए बंद कर दिया है और नागरिकों को देश के बाहर अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है. मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ थेरेसा टैम ने कहा सामाजिक दूरी बनाए रखें. हाथ मिलाने और ज्यादा लोगों को संपर्क में आने से बचें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घर से ही काम कर रहे पीएम

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने घर से ही काम कर रहे हैं. ट्रूडो अपनी पत्नी में कोरोनोवायरस के सकारात्मक परीक्षण के बाद खुद ही कोरेंटाइन हो गए हैं. ट्रूडो ने पत्नी के कोरोनावायरस का रिजल्ट आने के एक दिन बाद ही यह कदम उठाया था.

संगीत कार्यक्रम रद्द

कनाडा सरकार ने सभी सार्वजिनक संगीत कार्यक्रमों को रद्द करने की सलाह दी है. परिवहन मंत्री मार्क गर्नियो ने कहा कि कनाडा में 1 जुलाई तक 500 से अधिक लोगों के साथ क्रूज जहाज नहीं आ पाएंगे. कनाडा लौटने वाली प्रवासी उड़ानें भी देश में कम ही हवाई अड्डों तक सीमित रहेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद की अगली बैठक 20 अप्रैल को होगी

कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स ने पांच सप्ताह के लिए संसद बंद करने के लिए मतदान किया गया. संसद में सभी पक्ष निलंबन के लिए सहमत हुए. सदन 20 अप्रैल, सोमवार को अगली बैठक के लिए निर्धारित किया गया है. गवर्नमेंट हाउस के नेता पाब्लो रोड्रिग्ज ने कहा कि यह दिखाता है कि हमारी सरकार और सदन के बाकी दस्य इसे कितनी गंभीरता से ले रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका ने घोषित की नेशनल इमरजेंसी

कोरोनावायरस से निपटने के लिए अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किए जाने के तुरंत बाद भारतीय दूतावास ने छात्रों को सभी गैर-जरूरी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को टालने के लिए कहा है.

अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के चलते 41 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 31 मौतें वाशिंगटन स्टेट में हुई हैं. यही राज्य कोरोना के आउटब्रेक का सेंटर है. कुलमिलाकर वाशिंगटन में 457 मामले सामने आए हैं. वहीं कैलिफोर्निया में चार, फ्लोरिडा में दो, जॉर्जिया में एक, कैनसास में एक, न्यूजर्सी में एक और एक मामला साउथ डकोटा में सामने आया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×