ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid 19 को लेकर US शीत युद्ध की तरफ धकेल रहा: विदेश मंत्री, चीन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन के वुहान से शुरू हुई कोरोना वायरस महामारी अब लगभग पूरी दुनिया में फैल चुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महामारी के लिए लगातार चीन को दोषी बता रहे हैं. ट्रंप ने WHO के डायरेक्टर जनरल पर भी चीन की तरफदारी करने का आरोप लगाया है और संगठन की फंडिंग रोक दी है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तरफ से अमेरिका को कभी सीधे जवाब नहीं दिया गया है. हालांकि अब चीन के विदेश मंत्री ने इस मामले पर बयान दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन और अमेरिका अगर साथ रहेंगे तो बहुत कुछ पा सकते हैं. वांग यी ने कहा, "अगर दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ खड़े हुए तो बहुत कुछ खो देंगे. हमें साथ रहने का रास्ता ढूंढना होगा."

वांग यी ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन और अमेरिका को अपनी-अपनी इकनॉमी और वैश्विक इकनॉमी के लिए नीतियां बनाने की जरूरत है.

महत्वपूर्ण समय को और नहीं खोना चाहिए और जिंदगियों की परवाह करनी चाहिए. चीन और अमेरिका को एक-दूसरे से सीखना चाहिए और इस महामारी से लड़ने के अनुभव को साझा करना चाहिए. इस तरह वो हर देश की मदद कर पाएंगे. हम अमेरिका के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.  
चीन के विदेश मंत्री

वांग यी ने कहा कि चीन और अमेरिका पर दुनिया में शांति और विकास का जिम्मा है.

'चीन कोरोना वायरस का सोर्स पता लगाने के लिए तैयार'

न्यूज एजेंसी AFP ने रिपोर्ट किया है कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम नॉवेल कोरोना वायरस के सोर्स का पता लगाने के लिए वैश्विक भागीदारी के लिए तैयार हैं."

हालांकि वांग यी ने ये भी कहा कि जांच 'बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप' के होनी चाहिए.

'शीत युद्ध की ओर बढ़ रहे थे चीन-अमेरिका के रिश्ते'

वांग यी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से चीन और अमेरिका के रिश्ते 'शीत युद्ध के मुहाने पर खड़े हो गए थे.' वांग यी ने कहा, "वाशिंगटन के कुछ लोगों को 'पॉलिटिकल वायरस' का संक्रमण हुआ है. अमेरिका में कुछ लोग दोनों देशों के रिश्तों को शीत युद्ध की तरफ धकेल रहे हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×