ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में कोरोनावायरस से 1600 से ज्यादा लोगों की मौत, 68500 संक्रमित

चीन में कोरोनावायरस से 142 लोगों की मौत होने के साथ ही इससे मरने वालों संख्या बढ़कर 1,665 हो गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन में कोरोनावायरस से 142 लोगों की मौत होने के साथ ही इससे मरने वालों संख्या बढ़कर 1,665 हो गई है. फिलहाल इससे संक्रमित होने के कुल 68,500 मामलों की पुष्टि हुई है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने देश में 2,009 नए मामलों की पुष्टि की है. हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में 1,843 नए मामले हैं, जहां से दिसंबर में यह वायरस फैलना शुरू हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नए मामलों के साथ ही हुबेई में इसके कुल 56,249 मामलों की पुष्टि हो गई है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के मुताबिक शनिवार को जिन 142 लोगों की मौत हुई उनमें से 139 हुबेई में जबकि सिचुआन में दो और हुनान में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

चीन के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. खबर के मुताबिक अभी तक कुल 9,419 संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. कोरोना वायरस का स्वास्थ्य कर्मियों पर भी काफी गंभीर असर पड़ रहा है. अभी तक 1,700 से अधिक चीनी स्वास्थ्य अधिकारी इसकी चपेट में आ चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों के रविवार को बीजिंग पहुंच वायरस से निपटने में चीनी अधिकारियों की मदद करने की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें