ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: वैक्सीन बनाने में लगे वैज्ञानिक,6 महीने का टारगेट

कोरोनावायरस का वैक्सीन विकसित करने के लिए करोड़ों डॉलर का निवेश हो रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस प्रकोप से निपटने के लिए जल्द से जल्द इसका टीका विकसित करने के लिए जी-तोड़ कोशिश की जा रही है. कई लाख डॉलर के महत्वाकांक्षी अभियान के तहत अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक के वैज्ञानिक इसके लिए लेटेस्ट टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्द से जल्द वैक्सीन बनाने पर जोर

यह नया वायरस पिछले साल चीन में सामने आने के बाद से बहुत तेजी से फैला है जिसने मुख्य भूभाग में 800 से ज्यादा लोगों की जान ले ली और 37,000 से अधिक को संक्रमित किया है. कोरोनावायरस के मामले कई अन्य देशों में भी सामने आए हैं.

0

किसी भी टीके को तैयार करने में अमूमन वर्षों लग जाते हैं. यह जानवरों पर परीक्षण, मनुष्यों पर क्लिनिकल परीक्षण और रेगुलेटरी मंजूरियां प्राप्त करने की एक लंबी प्रक्रिया है. लेकिन विश्व भर में विशेषज्ञों की कई टीमें कोरोनावायरस के लिए जल्द से जल्द टीका विकसित करने की कोशिश में जुटी हैं. इस कदम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के गठबंधन का समर्थन प्राप्त है और ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि वे छह महीने के भीतर अपना टीका तैयार कर लेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के सीनियर रिसर्चर ने कहा, “यह अत्यंत दबाव वाली स्थिति है और हमारे ऊपर बहुत जिम्मेदारी है.”उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर “कुछ तसल्ली” मिली है कि विश्व की कई टीमें इसी काम में लगी हुई हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि इनमें से कोई एक सफल होगा और इस प्रकोप को रोक पाने में मदद मिलेगी.”माना जा रहा है कि यह विषाणु जंगली जानवर बेचने वाले एक बाजार से फैलना शुरू हुआ है जो चीन में प्रतिदिन करीब 100 लोगों की जान ले रहा है. अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें