ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस से चीन में 213 की मौत, WHO ने घोषित की हेल्थ इमर्जेंसी

भारत में नोवेल कोरोनावायरस के पहले मामले की पुष्टि 30 जनवरी को केरल में हुई है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन में कोरोनावायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 213 तक पहुंच चुकी है, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 9,692 है. इस वायरस के खतरे के दायरे में 18 देश आ चुके हैं. इस बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने ग्लोबल हेल्थ इमर्जेंसी घोषित कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
WHO चीफ ने कहा, ‘’हमारी बड़ी चिंता कमजोर हेल्थ सिस्टम वाले दूसरे देशों में इस वायरस के फैलने की आशंका को लेकर है.

कोरोनावायपस को लेकर राष्ट्रीय वेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के सलाहकार डॉ. एसी धारीवाल ने हाल ही में न्यूज एजेंसी भाषा को बताया था,

‘’इस वायरस का असर फ्लू की तरह के लक्षणों के रूप में दिखता है. इससे जुकाम, नाक बहना, गले में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होती है. ऐसे में मधुमेह या निमोनिया सहित बाकी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है, क्योंकि पहले से बीमार लोगों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है.’’
डॉ. एसी धारीवाल

बता दें कि भारत में नोवेल कोरोनावायरस के पहले मामले की पुष्टि 30 जनवरी को केरल में हुई है. चीन के वुहान शहर में पढ़ने वाली एक छात्रा की जांच के नतीजे पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बीच चीन ने भारत को आश्वस्त किया है कि इस महामारी की रोकथाम और नियंत्रण में वह सहयोग करेगा. वहीं, एयर इंडिया प्रवक्ता ने 31 जनवरी को बताया, ''भारतीयों को लाने के लिए आज दिल्ली से एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट वुहान (चीन) जाएगी.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×