दुनियाभर में 15 लाख से ज्यादा लोगों को शिकार बना चुकी कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण अब सऊदी अरब के शाही परिवार में भी पहुंच गया है. शाही परिवार के करीब 150 लोग इस महामारी से संक्रमित बताए जा रहे हैं. राजधानी रियाद के गवर्नर, प्रिंस फैसल बिन अब्दुल्लाजीज संक्रमित हो गए हैं और आईसीयू में भर्ती हैं.
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने डॉक्टर्स और परिवार के सूत्रों के हवाले से खबर दी है.
किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान आइसोलेशन में चले गए हैं.
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, शाही परिवार का इलाज करने वाला किंग फैसल स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल अचानक आ सकने वाले केसों के लिए 500 से ज्यादा बेड की तैयारी कर रहा है.
टाइम्स के हाथ लगे अस्पताल के अलर्ट में लिखा है, "देशभर से वीआईपी के लिए तैयार रहने के निर्देश हैं. हमें नहीं मालूम कितने केस आएंगे, लेकिन हाई अलर्ट है. सभी क्रोनिक मरीजों को जल्द से जल्द हटाया जाएगा और सिर्फ टॉप अर्जेंट केसों को लिया जाएगा." अलर्ट में ये भी लिखा है कि शाही परिवार के लिए जगह रखने के लिए, संक्रमित स्टाफ सदस्यों का इससे कम दर्जे के अस्पताल में इलाज किया जाएगा.
खबर के मुताबिक, शाही परिवार के कई प्रिंस अक्सर यूरोप की यात्रा करते हैं. डॉक्टर्स और परिवार के नजदीकी लोगों का मानना है कि इनमें से कुछ के जरिए ये वायरस आया हो.
COVID-19 के चलते मक्का और मदीना को भी मार्च में बंद कर दिया गया था. इसके बाद से, सऊदी अरब में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रा को काफी हद तक प्रतिबंधित कर दिया गया है. चार गवर्नेट और पांच प्रमुख शहरों को 24 घंटे लॉकडाउन के तहत रखा गया है.
पूरी दुनिया में 90,000 लोगों की मौत
दुनियाभर में कोरोना वायरस के केसों और रिसर्च पर नजर रख रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, सऊदी अरब में अब तक 3,287 केस रिपोर्ट किए गए हैं. इसमें से 44 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 666 लोग ठीक हो गए हैं.
वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 15 लाख पार कर गई है. 90,000 से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो गई है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)