ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना: अमेरिका में 2488 मौत,30 अप्रैल तक सोशल डिस्टेंस गाइडलाइन्स

अमेरिका में नोवेल कोरोना वायरस की वजह से अब तक 2,400 से ज्यादा मौत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि देश में अगले दो हफ्ते में कोरोना वायरस के चलते मृत्यु दर सबसे ज्यादा हो सकती है. इस आशंका को देखते हुए उन्होंने सामाजिक दूरी बनाने समेत कोरोना वायरस संबंधी बाकी दिशा-निर्देशों की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक किए जाने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देशवासियों को भरोसा दिलाते हुए ट्रंप ने अमेरिका के 1 जून तक उबरने के रास्ते पर होने की उम्मीद जताई.

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि दो शीर्ष जन स्वास्थ्य सलाहकारों और कोरोना वायरस पर वाइट हाउस कार्यबल के सदस्यों- डॉ. देबोरा बिक्स और डॉ. एंथनी फॉसी की सलाह के आधार पर उन्हें सामाजिक मेलजोल से दूरी संबंधी उपायों की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ानी होगी.

ट्रंप ने कोरोना वायरस पर अपनी दूसरी रोज गार्डन प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “उनका कहना है कि जिन बचाव उपायों को हम लागू कर रहे हैं वे काफी हद तक संक्रमण के नए मामलों और असमय हो रही मौतों की संख्या घटा सकते हैं.”

उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि अमेरिका के लोग यह जानें कि आपके निस्वार्थ और साहसिक प्रयास देश में कई जानें बचा रहे हैं. आप बदलाव ला रहे हैं. अनुमान दर्शाते हैं कि दो हफ्तों में मृत्यु दर चोटी पर पहुंच सकती है.”

ट्रंप ने कहा कि सामाजिक दूरी को लेकर नए दिशा-निर्देशों की डिटेल्स का ऐलान एक अप्रैल को किया जाएगा.

बता दें कि अमेरिका में नोवेल कोरोना वायरस की वजह से अब तक 2488 लोगों की जान जा चुकी है. वहां अब तक इस वायरस से संक्रमण के 142,700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. किसी भी देश के हिसाब से यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×