दुनिया के कई हिस्सों में नोवेल कोरोनावायरस कहर बरपा रहा है. इस बीच अमेरिका इस वायरस की वजह से फैली महामारी का बड़ा केंद्र बन गया है. कुल कन्फर्म केस के मामले में अमेरिका, चीन और इटली को पीछे छोड़कर सबसे ऊपर आ गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
COVID-19: अब तक कहां कितने कन्फर्म केस
- अमेरिका: 85,377
- चीन: 81,340
- इटली: 80,589
- स्पेन: 57,786
- जर्मनी: 43,938
(27 मार्च, सुबह करीब 8 बजे तक के आंकड़े)
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में सबसे पहले चीन के वुहान में नोवेल कोरानावायरस का पहला मामला सामने आया था. हालांकि मौत के आंकड़े देखें तो इस वायरस ने अब तक सबसे ज्यादा कहर इटली में ढाया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
COVID-19 से कहां कितनी मौतें?
- इटली: 8,215
- स्पेन: 4,365
- चीन: 3,292
- ईरान: 2,234
- फ्रांस: 1,696
- अमेरिका: 1,295
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नोवेल कोरोनावायरस अब तक दुनियाभर में 24,000 से ज्यादा जानें ले चुका है, जबकि इसके संक्रमण के 531,800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और world के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: कोरोनावायरस कोरोना का कहर COVID-19
Published: