ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनावी वैक्सीन यहां भी-वहां भी, ट्रंप बोले-तैयार है,तेजी से बंटेगी

अमेरिका और भारत में COVID वैक्सीन को लेकर चुनावी वादे 

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर के नेता लोग वोटर को कोरोना वायरस से राहत तो नहीं दे पाए लेकिन चुनावी वैक्सीन की घुट्टी जरूर पिला रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन के साथ हुई आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में हवाबाजी की है, कहा है- वैक्सीन तैयार है, इसको लोगों तक पहुंचाया जाएगा. जबकि सच्चाई क्या है? सच्चाई ये है कि वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

याद करना रोचक होगा कि बीजेपी ने बिहार में चुनावी वादा किया है कि अगर वो जीती तो फ्री में वैक्सीन मुहैया कराएगी. अमेरिका और बाकी दुनिया की तरह भारत में भी अभी वैक्सीन तैयार नहीं है. कब होगी, कुछ पक्का नहीं है.

वैक्सीन को लेकर ट्रंप ने क्या-क्या कहा?

प्रेसिडेंशियल डिबेट में कोरोना वायरस महामारी को लेकर ट्रंप ने कहा, ''हमारे पास वैक्सीन आने वाली है, यह तैयार है. (आगामी) हफ्तों में इसका ऐलान होगा, इसको डिलीवर किया जाएगा.''

हालांकि बाद में उन्होंने यह भी कहा, ‘’इस बात की गारंटी नहीं है कि वैक्सीन कुछ ही हफ्तों में उपलब्ध होगी, लेकिन यह साल के अंत तक होगी.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में बीजेपी ने क्या वादा किया है?

बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के अपने संकल्प पत्र में, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की स्वीकृति मिलने के बाद COVID-19 की वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने पर बिहार के लोगों को निशुल्क वैक्सीन देने का वादा किया है.

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है ‘‘कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बिहार की एनडीए सरकार ने देश के सामने मिसाल रखी है. बीजेपी का संकल्प है कि जैसे ही कोरोना वायरस की वैक्सीन आईसीएमआर द्वारा स्वीकृति के बाद उपलब्ध होगी, हम बिहार वासियों का निशुल्क टीकाकरण करवाएंगे.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×