अगर आपको सिंगापुर से 22000 किमी दूर इंग्लैंड जाना है तो कैसे जाएंगे? फ्लाइट से..? लेकिन माथुर परिवार ने ये सफर कार से पूरा किया. माथुर परिवार ने 17 देशों की सीमाएं पार करते हुए 7 हफ्तों में ये सफर पूरा किया. इसकी वजह है सिर्फ क्रिकेट की दीवानगी. वर्ल्ड कप में विराट कोहली और टीम इंडिया को खेलते देखने के लिए अनुपम माथुर कार ड्राइव करके अपने परिवार के 5 सदस्यों के साथ इंग्लैंड पहुंचे.
माथुर परिवार ने सिंगापुर-मलेशिया-थाईलैंड-लाओस-चीन-किर्गिस्तान-उज्बेकिस्तान-कजाकिस्तान-रूस-फिनलैंड-स्वीडन-डेनमार्क-जर्मनी-नीदरलैंड-बेल्जियम-फ्रांस की अंतरराष्ट्रीय सीमापार की.
सिंगापुर से इंग्लैंड कार से ही क्यों?
माथुर परिवार को सिंगापुर से इंग्लैंड पहुंचने में 49 दिन लगे. इस ट्रिप में अनुपम माथुर के साथ उनके मम्मी, पापा, पत्नी और दो बच्चे थे. लेकिन यहां सवाल ये है कि आखिर अनुपम ने कार ट्रिप ही क्यों चुना? वो फ्लाइट से भी जा सकते थे.
इंडियन एक्सप्रेस ने अनुपम से इस बारे में बात की. अनुपम ने बताया, जब वो 10 साल के थे, तभी से ये उनका सपना था. उन्होंने बताया, "जब मैं 10 साल का था. तब मैंने देखा था कि दिल्ली के एक कपल ने रिकॉर्ड 42 दिनों में दुनिया भर का सफर किया था."
अनुपम ने ये भी बताया कि तीन दशक पहले जब वो चेन्नई के एक स्कूल में पढ़ते थे, तब वर्ल्ड मैचों के बारे में अपडेट रहने के लिए क्लासेज बंक करते थे. जब भी भारतीय टीम मैदान में उतरती है तो वो काफी इमोशनल हो जाते थे.
अनुपम ने बताया, वो सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन हैं. 2011 वर्ल्ड कप में सचिन का ट्रॉफी उठाने वाले पल को याद करके वो अक्सर भावुक हो जाते हैं.
एक इच्छा रह गई अधूरी!
6 जुलाई को अनुपम इंग्लैंड के लीड्स पहुंचे. वहां उन्होंने भारत-श्रीलंका के बीच लीग स्टेज का आखिरी मैच देखा. इसके बाद भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल देखने के लिए मैनचेस्टर पहुंचे. लेकिन इनके पास टिकट नहीं थे.
आईसीसी को पता चला कि सिंगापुर से एक परिवार कार से हजारों किमी का सफर करके मैच देखने पहुंचा है, तो आईसीसी ने माथुर परिवार को स्पेशल टिकट दे दिए. इनका फाइनल में भारत को जीतते हुए देखने की दिली तमन्ना थी, लेकिन सेमीफाइनल में हार के बाद उनका ये सपना अधूरा रह गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)