भारतीय मूल के अमेरिका में काम करने वाले डेवलपर दिनेश चावला को मेम्फिस एयरपोर्ट पर कथित रूप से लगेज चुराने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसे लेकर अमेरिका में कई मीडिया रिपोर्ट्स छपीं हैं. दिनेश चावला ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े रहे हैं और पहले मिसीसिपी में कई होटल बनाने के प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं.
मिसीसिपी के Clarion Ledger अखबार के मुताबिक, मेम्फिस में शैल्बी काउंटी जेल के रिकॉर्ड्स के मुताबिक दिनेश चावला को 22 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. उन पर करीब 1000 से 2500 डॉलर की प्रॉपर्टी चुराने का आरोप है.
दिनेश चावला ने 5000 डॉलर का बॉन्ड भरा और उनको रिहा कर दिया गया.
मेम्फिस के WREG TV स्टेशन के मुताबिक, 18 अगस्त को चावला को एयरपोर्ट से बैगेज बेल्ट से सूटकेस उठाते हुए देखा गया था. पुलिस ने WREG TV को बताया कि चावला ने इस बैग को अपनी गाड़ी में रख लिया और फिर वापस एयरपोर्ट में अंदर जाकर फ्लाइट पकड़ने चला गया.
इसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली. WREG TV के मुताबिक ‘कई सारे बैग चुराए गए थे. जिसमें हजारों डॉलर का कीमती सामान था’
WREG TV के मुताबिक चावला ने पुलिस को बताया कि उसने ही ये बैग चुराए हैं.
चावला ट्रंप होटल का रहा है बिजनेस पार्टनर
दिनेश चावला चावला होटल्स का आधा मालिक है. चावला होटल्स डेल्टा बेस्ड कंपनी है, जिसके पूरे मिसीसिपी में 17 होटल हैं. 2017 में चावला की कंपनी ने ट्रंप होटल के साथ पार्टनर्शिप का करार किया था. अभी दो कंपनियों को खोले जाने की प्लानिंग चल रही है.
भारतीय परिवार ने की थी होटल में चोरी, वायरल हुआ था वीडियो
सोशल मीडिया पर एक भारतीय परिवार का शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में दिख रहा है कि होटल स्टाफ कुछ लोगों के सामान की तलाशी ले रहे हैं. तलाशी के दौरान वो बैग में से चोरी का सामान बाहर निकाल रहे हैं. 2 मिनट 20 सेकंड का यह वीडियो इंडोनेशिया के बाली का है.
दरअसल, एक भारतीय परिवार छुट्टी मनाने बाली गया था, लेकिन जब वो परिवार भारत लौटने के लिए होटल से चेक आउट कर बाहर आया तो होटल स्टाफ ने शक के आधार पर उनके बैग की तलाशी लेनी शुरू कर दी.
उन तलाशी के दौरान तौलिए, हेयर ड्रायर, इलेक्ट्रॉनिक और सजावटी सामान उन लोगों के बैग से निकले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)